Ishan Kishan : मौजूदा समय में एक तरफ रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड के विरुद्ध 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। वहीं भारतीय टीम से बाहर चल रहे टीम के स्टार खिलाड़ी ईशान किशन इन दिनों अपनी घरेलू टीमों के लिए रणजी ट्रॉफी से किनारा कस के चोट से उबर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए एक साथ तैयारी करते हुए दिखाई दे रहे है। ईशान किशन (Ishan Kishan) का जिम सत्र के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
IPL 2024 की तैयारियों में जुटे हुए है Ishan Kishan
टीम इंडिया (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज से ठीक पहले मानसिक थकान का हवाला देते हुए अपने नाम को भारतीय टीम के दल से वापस ले लिया था। ब्रेक दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज को कई दफा निजी और सार्वजनिक मंचों पर पर देखा गया था।
इस बीच उन्हे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ बड़ोदा में अभ्यास करते हुए देखा गया था जिसके बाद उनकी खूब किरकिरी हुई थी। ईशान किशन (Ishan Kishan) का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह हार्दिक के साथ जिम में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे है। यह वीडियो देखने के बाद फैंस ईशान की खूब आलोचना कर रहे है। ईशान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो,
Ishan Kishan in the gym session with Hardik Pandya. 🔥pic.twitter.com/TN3HgEGJrN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 22, 2024
ईशान किशन की हो रही खूब आलोचना
टीम इंडिया (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को कुछ दिनों पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारी करते हुए देखा गया। अब एक बार फिर से ईशान किशन का हार्दिक पांड्या के साथ आईपीएल की तैयारी करते हुए देखा जा रहा है। जिसके बाद फैंस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की खूब आलोचना कर रहे है। भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी ईशान किशन अंतिम बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 शृंखला में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई दिए थे।
यह भी पढ़ें : अनंत अंबानी की शादी से पहले प्री-वेडिंग की तैयारी हुई शुरू, मार्क जुकरबर्ग से लेकर बिल गेट्स तक को भेजा गया न्योता