Ishan Kishan: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन (IPL 2024) जारी है। फैंस को यहां हर दिन एक से बढाकर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इसी क्रम में सीजन का 25वां मैच गुरुवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI vs RCB) के बीच खेला गया, जिसे मुंबई ने 7 विकेट से अपने नाम किया। नीली जर्सी वाली टीम के बल्लेबाजों ने आरसीबी से मिली 197 रन के लक्ष्य को केवल 15.3 ओवर हासिल कर बड़ी जीत दर की।
मुंबई की इस जीत में युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की भी बड़ी भूमिका रही। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। इसके साथ ही ईशान ने चयनकर्ताओं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने का मुंह तोड़ जवाब दिया है।
Ishan Kishan ने खेली तूफानी पारी

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर मुंबई इंडियंस को तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 101 रन की शतकीय ओपनिंग साझेदारी हुई। इस दौरान ईशान ने 34 गेंदों पर 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 69 रन की इनिंग खेली एवं उनका स्ट्राइक रेट 202.94 का रहा।
गौरतलब है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ईशान किशन को 2023 – 24 के लिए केद्रीय अनुबंध में शामिल नहीं किया है। ऐसे में ईशान ने अपनी इस पारी से उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें : हार से परेशान हुए विराट कोहली ने लिया फैसला, IPL 2025 में RCB नहीं इस टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट!
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हुए बाहर

आपको याद दिला दें कि ईशान किशन (Ishan Kishan) ने दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर रखा गया। इतना ही नहीं ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी में भी खेलने से इनकार कर दिया और हार्दिक पांड्या के साथ आईपीएल 2024 की प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया।
क्या बोले Ishan Kishan?

आरसीबी के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
“जब मैंने क्रिकेट से ब्रेक लिया, तो सभी मेरे बारे में काफी बातें हो रही थी। मैं नहीं खेल रहा था, तो सोशल मीडिया में कई चीजों के बारे में चर्चा का रही थी, लेकिन आपको एक बात समझनी होगी कि कई सारी चीजें खिलाड़ियों के हाथ में नहीं होती हैं। मेरे ख्याल से खिलाड़ियों को अपने समय का अच्छे से प्रयोग करना आना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, “इसके साथ ही मेरा माइंडसेट था कि मुझे पहले वाले ईशान किशन की तरह सोचना है। पहले वाला ईशान जब गेंदबाज अच्छी तरीके से भी गेंदबाजी कर रहा होता था, तो उसे हिट करता था। मैंने सोचने लग गया था कि 20 ओवर के मैच में भी काफी समय होता है। इन्हीं सब चीजों की वजह से मुझे ब्रेक लेकर वापसी करने में काफी मदद मिली।”