Ishan Kishan: क्रिकेट और बॉलीवुड का नाता काफी पुराना रहा है। रोहित शर्मा, कपिल देव, दिनेश कार्तिक और शिखर धवन समेत कई खिलाड़ी फिल्मों में अदाकारी कर चुके हैं। अब इस सूची में एक और नाम जुड़ने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की, जिन्होंने पिछले लम्बे समय से भारतीय टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला है। अब उनसे जुडी एक हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है। वे जल्दी ही बॉलीवुड में एंट्री कर सकते हैं।
क्रिकेट करियर हुआ खत्म

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भारत के लिए आखिरी मैच नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भी भारतीय स्क्वाड में जगह दी गई थी, लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने के बाद उन्होंने दौरा बीच में ही छोड़ दिया।
बीसीसीआई ने उन्हें टीम इंडिया में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा, लेकिन ईशान ने ऐसा नहीं किया, जिस पर एक्शन लेते हुए बोर्ड ने युवा खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ही बाहर कर दिया। उम्मीद थी कि ईशान आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन दिखाकर बोर्ड को जवाब देंगे। मगर उनका प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा।
यह भी पढ़ें : ससुर की वजह से दादागिरी दिखा रहे हैं शाहीन अफरीदी, कोच के साथ की बदतमीजी, PCB ने लिया कड़ा एक्शन
बॉलीवुड में लेंगे एंट्री

ईशान किशन (Ishan Kishan) पिछले लम्बे समय से क्रिकेट के मैदान पर नजर नहीं आए हैं। वे नेट्स पर प्रैक्टिस करते दिखे हैं और न ही किसी डोमेस्टिक टूर्नामेंट में खेलते। ऐसे में माना जा रहा है कि वे क्रिकेट से दूरी बना सकते हैं। दूसरी तरफ युवा खिलाड़ी अक्सर बॉलीवुड सेलिब्रिटी के साथ पार्टी करते नजर आते हैं। उन्होंने अपना लुक भी काफी चेंज कर लिया है, जिसके बाद वे किसी मॉडल की तरह नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि फैंस अनुमान लगा रहे हैं, वो क्रिकेट छोड़ फिल्म इंडस्ट्री ज्वाइन कर सकते हैं।
ऐसा रहा है क्रिकेट करियर

26 साल के ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भारत के लिए 2 टेस्ट मैचों खेले हैं, जिनमें उन्होंने 1 अर्धशतक की मदद से 78 रन बनाए हैं। वहीं, 27 एकदिवसीय मुकाबलों में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 42.41 की औसत से 933 रन बनाए हैं, जिसमें 7 अर्धशतक और 1 दोहरा शतक भी शामिल है।
इसके अलावा नीली जर्सी वाली टीम के लिए खेले 32 टी20 मैचों में ईशान ने 25.68 की औसत और 124.38 के स्ट्राइक रेट से 796 रन बनाए हैं। इसमें 6 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।