Ishant sharma:आईपीएल 2023 के 28वे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ में हो रहा है। इस मुकाबले के पहले दिल्ली की टीम 5 मुकाबले हार चुकी है और इसी वजह से दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने अपनी टीम में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया था जिनमें इशांत शर्मा का नाम भी शामिल था। इस मुकाबले में इशांत शर्मा लगभग 717 दिनों के बाद किसी क्रिकेट मुकाबले में वापसी कर रहे थे और वापसी करते के साथ उन्होंने ऐसा दमदार प्रदर्शन किया की उन्होंने अपनी टीम दिल्ली को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
ईशांत शर्मा ने की जबरदस्त वापसी

आईपीएल 2023 के 28वे मुकाबले में केकेआर का मुकाबला दिल्ली के साथ हो रहा है और इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केकेआर की टीम को मात्र 127 रनों पर ढेर कर दिया। इस मुकाबले में केकेआर के बल्लेबाजों के पास दिल्ली के गेंदबाजों की शानदार गेंदों का कोई जवाब नही था और खास कर इशांत शर्मा (Ishant sharma)की जिन्होंने लगभग दो सालो के बाद वापसी की और पहली गेंद से ही इशांत शर्मा ने ऐसा प्रदर्शन किया की उनकी गेंदबाजी के आगे केकेआर के सभी बल्लेबाज बेबस नजर आए। इस मुकाबले में इशांत शर्मा ने चार ओवर में मात्र 19 रन देकर दो बड़े विकेट अपने नाम किए।
ईशांत शर्मा ने लिए दो बड़े विकेट

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने जैसे ही टॉस के दौरान यह ऐलान किया की लोकल बॉय इशांत इस मुकाबले में खेलने उतरेंगे तब सभी लोग इशांत की गेंदबाजी को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे थे और ईशांत ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया। ईशांत शर्मा(Ishant Sharma) ने केकेआर के कप्तान नीतीश राणा को मात्र 4 रन के निजी स्कोर पर आउट करके केकेआर के खेमे में खलबली मचा दी और उसके बाद उन्होंने अपने आखिरी ओवर में सुनील नरेन को आउट करके इस मुकाबले की अपनी दूसरी सफलता हासिल की। ईशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी देख कर ऐसा लग ही नहीं रहा था जैसे वह इतने समय के बाद गेंदबाजी कर रहे हो और इसी वजह से सभी लोग उनकी खूब तारीफ करते नजर आए।
देखें वीडियो _
Ishant Sharma spearheads #DelhiCapitals' offence!
Keep watching #DCvKKR – LIVE & FREE on #JioCinema | Available across all telecom operators 😊#TATAIPL #IPL2023 #IPLonJioCinema | @ImIshant pic.twitter.com/PYK3rcoRoo
— JioCinema (@JioCinema) April 20, 2023