Ishant Sharma: टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक बेहतरीन गेंदबाज हुए हैं। 34 वर्षीय खिलाड़ी इशांत शर्मा (Ishant Sharma) उन्हीं में से एक हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने करीब 200 मुकाबलों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। बता दें कि 105 टेस्ट में इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने कुल 311 विकेट चटकाए हैं। वहीं 80 एकदिवसीय मैचों में इशांत के नाम 115 विकेट दर्ज हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें उनकी इंग्लैंड के खिलाफ 2014 में लॉर्ड्स में 7 विकेट वाली पारी को दिखाया गया। आज ही के दिन 9 साल पहले उन्होंने यह कारनामा किया था।
इशांत शर्मा ने 7 विकेट लेकर मचाया था तहलका

इशांत शर्मा (Ishant Sharma) टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत को कई ऐतिहासिक मुकाबले जिताए हैं। उन्हीं में से एक मैच है भारत और इंग्लैंड के बीच 2014 में लॉर्ड्स में खेला गया यादगार मैच। इस मैच में इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने अपनी गेंदबाजी से ऐसा कहर बरपाया था कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए उनके सामने विकेट बचाना नामुमकिन साबित हुआ। बता दें कि इस मैच के दौरान इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने एक ही पारी में 7 खिलाड़ियों को अकेले ही आउट किया था।
यह भी पढ़ें: BCCI ने की नाइंसाफी, तो उनमुक्त चंद के नक्शेकदम पर चल पड़ा ये भारतीय खिलाड़ी, न्यूजीलैंड के लिए करने जा रहे डेब्यू
टीम इंडिया को दिलाई थी यादगार जीत

भारत और इंग्लैंड के बीच 2014 में लॉर्ड्स में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला गया था। इस मैच में टॉस जीता था इंग्लैंड की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए भारत ने 295 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 319 रन बनाए। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में मुरली विजय के 95 रनों की बदौलत 342 रनों का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड को जीत के लिए 318 रनों का लक्ष्य मिला मगर इशांत शर्मा (Ishant Sharma) उनकी जीत की राह में रोड़ा साबित हुए। इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने महज 74 रन देकर 7 विकेट चटकाए। भारत ने इस मैच को 95 रनों से जीत लिया। शानदार गेंदबाजी करने वाले इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
यहां देखें वीडियो:
One of the finest ever spells on this day 9 years ago.
Ishant Sharma picked 7/74 against England at Lord’s to give India a memorable win! Outstanding spell by Ishant! pic.twitter.com/3advhp5TwZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 21, 2023
अजीत अगरकर की अनदेखी के कारण एकसाथ संन्यास की घोषणा करेंगे ये 5 दिग्गज भारतीय क्रिकेटर