Ishant Sharma Will Play For Delhi In Ranji Trophy 2024

Ishant Sharma: पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत और इंग्लैंड का आमना-सामना हुआ है। बता दें कि पहले मैच में टीम इंडिया को करारी शिकस्त मिली थी। दूसरा टेस्ट जीतकर वह सीरीज में वापसी करने को देखेंगे। वहीं मेहमान टीम इस मैच को अपने नाम कर श्रृंखला में अपनी पकड़ मजबूत करने को देखेगी। इस मैच की अगर बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसी दरमियां भारत के फैंस के लिए एक बेहद अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी करने के लिए उतरेगी टीम इंडिया

Team India
Team India

विशाखपट्टनम में शुक्रवार 2 फरवरी को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत हुई। सिक्का उछला और भारत के पक्ष में गिरा। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों की तरफ से कई सारे अहम बदलाव देखने को मिले हैं। इंग्लैंड ने जिमी एंडरसन और शोएब बशीर को जगह दी है। वहीं टीम इंडिया में केएल राहुल की जगह रजत पाटिदार, रवींद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव व तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के स्थान पर मुकेश कुमार को मौका मिला है। देखने है इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारने में सफल होती है।

यह भी पढ़ें: चेक बाउंस मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार, टीम इंडिया का रह चुका है अहम खिलाड़ी

क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं Ishant Sharma

Ishant Sharma
Ishant Sharma

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पूर्व तमाम भारतीय फैंस के लिए एक बेहद अच्छी खबर सामने आई। अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की मैदान पर वापसी होने जा रही है। दरअसल वह रणजी ट्रॉफी 2024 में दिल्ली की तरफ से खेलने वाले हैं। दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज बड़ौदा के खिलाफ होने वाले ग्रुप-डी के मुकाबले में अंतिम-11 का हिस्सा होगा। इशांत ने अब तक 153 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 28.60 की बेहतरीन औसत के साथ 484 विकेट चटकाए हैं।

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"