Ranji Trophy 2024: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं। हालांकि, पहले मुकाबले के दौरान वो चोटिल हो गए थे। इसके बाद वे दूसरे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाए। वहीं, अब 15 फरवरी से राजकोट (Rajkot) में खेले जाने तीसरे टेस्ट में भी उनके खेलने पर संशय बना हुआ है।
हालांकि, रविंद्र जडेजा के इतर एक और जडेजा है, जो अपने प्रदर्शन से विपक्षी टीमों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर रहा है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में अपने प्रदर्शन से कैसे सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है।
रणजी ट्रॉफी 2024 में जडेजा ने मचाया कोहराम, अकेले ही चटका दिए 10 विकेट, बल्लेबाजों का क्रीज पर टिकना भी हुआ मुश्क
जडेजा ने मचाया Ranji Trophy 2024 में कोहराम
हम बात कर रहे हैं प्रियजीत सिंह जडेजा (Priyajitsing Jadeja) की, जिन्होंने अपनी घातक तेज गेंदबाजी से सभी का धयान आकर्षित किया है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) के एलीट ग्रुप सी में गुजरात और पंजाब के बीच खेले गए मैच में कमाल का प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने पहली और दूसरी दोनों पारियों में अच्छी गेंदबाजी की।
प्रियजीत ने पहली पारी में 15.5 ओवर में जडेजा ने 60 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में 39 रन देकर फिर 5 विकेट झटके। यानि मैच में उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किए। इस कमाल के प्रदर्शन से जडेजा से कई खेल प्रेमियों को अपना दीवाना बना लिया है। गौरतलब है कि यह प्रियजीत का केवल तीसरा फर्स्ट क्लास मैच था।
Spectacular performance from Priyajitsinh Jadeja 🙌🙌
A 1⃣0⃣-wicket haul in the match 🔥
Relive 📽️ his superb spell so far in the second innings 🔽@IDFCFIRSTBank | #RanjiTrophy | #PUNvGUJ
Scorecard ▶️ https://t.co/xtg11z49Je pic.twitter.com/JZ3VsqQVUj
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 12, 2024
यह भी पढ़ें: क्रीज से 1 फिट दूर थे अल्जारी जोसेफ, फिर भी अंपायर ने नहीं दिया रन आउट, हैरान हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, वायरल VIDEO
ऐसा रहा मुकाबले का हाल
मैच की बात करें, तो पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मगर गुजरात के बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित करते हुए पहली पारी में स्कोर बोर्ड पर 339 रन लगा दिए। इसके जवाब में पंजाब की टीम अपनी पहली पारी में केवल 219 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
इसके बाद तीसरी इनिंग में गुजरात ने 8 विकेट पर 290 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और इस तरह पंजाब को आखिरी इनिंग में जीत के लिए 411 रन का बड़ा लक्ष्य मिला। हालांकि पंजाब की बल्लेबाजी दूसरी पारी में और भी खराब रही और वे 111 रन पर ही ऑल आउट हो गए। इस तरह गुजरात ने इस मैच को 299 रन से जीत लिया।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा