Jadeja : रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम (Team India) इन दिनों इंग्लैंड के विरुद्ध 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है,पहले टेस्ट मैच में चोटिल होने के कारण रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भारतीय टीम से बाहर हो गए। इस बीच उनके भाई समान भारतीय खिलाड़ी ने मौजूद समय में भारत में खेली जा रही रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में अपनी टीम सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की है। आगे हम सौराष्ट्र के उस खिलाड़ी के शानदार पारी के बारें में विस्तार से चर्चा करने वाले है।
Jadeja के भाई का रणजी ट्रॉफी में कमाल
भारतीय टीम (Team India) के आलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट के चलते भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला के दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए है। इस बीच भारत में खेली जा रही रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में सौराष्ट्र और महाराष्ट्र के बीच खेले जा रहे मुकाबले में सौराष्ट्र के बल्लेबाज धर्मेन्द्र सिंह जडेजा (Dharmendra Sinh Jadeja) ने महाराष्ट्र के गेंदबाजों की खूब धुनाई किया। 107 गेंदों का सामाना करते हुए 7 चौकों और 3 छक्के की मदद से 72 रनों की शानदार पारी खेली। इस बेहतरीन पारी की बदौलत ही सौराष्ट्र की टीम ने पहली पारी में 202 रन बनाए है।
ऐसा रहा है करियर
सौराष्ट्र की तरफ से खेलने वाले युवा भारतीय बल्लेबाज धर्मेन्द्र सिंह जडेजा (Dharmendra Sinh Jadeja) का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। आपको जानकारी के लिए बता दें भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र की टीम का ही प्रतिनिधित्व करते है। अगर धर्मेन्द्र सिंह जडेजा के प्रथम श्रेणी करियर के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 81 मैचों की 136 पारियों में 326 विकेट हासिल किए है,इस दौरान 55 रन देकर 7 विकेट हासिल करना इनका सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा है।
वहीं बल्लेबाजी में भी धर्मेन्द्र सिंह जडेजा (Dharmendra Sinh Jadeja) बेहतरीन प्रदर्शन करते है,इन्होंने 113 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 1828 रन बनाए है। इस दौरान इनके बल्ले से 6 अर्धशतकीय पारी निकली है। कुछ फैंस का यह भी मानना है की यह आने वाले समय में टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते है।
यह भी पढ़ें : VIDEO: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के परखच्चे उड़ाने वाला गेंदबाज अवॉर्ड जीतकर हुआ रोमांटिक, सरेआम पत्नी को किया लिप किस