IND vs ENG: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। जिसके बाद टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड (IND vs ENG) से होना है। अब इस सीरीज को लेकर खबर आ रही है कि टीम इंडिया की कमान युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल संभालेंगे। तो वही इस सीरीज में मयंक यादव और उमरान मालिक की एंट्री हो गई है।
Team India के कप्तान बने यशस्वी जायसवाल!
दरअसल, भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों को शृंखला में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी बाहर रह सकते है। आपको बता दें, फैंस का यह मानना है कि अगर भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2025 फाइनल में क्वालिफ़ाई करने में कामयाब रहती है, तो इस स्थिति में दोनों दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर सकते है। ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित के संन्यास लेने के बाद युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया की कमान संभाल सकते है।
आपको बता दें, जायसवाल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में जिसके चलते माना जा रहा है कि वे भारतीय टीम की जिम्मेदारी संभाल सकते है। इसी के साथ माना जा रहा है कि टीम में धाकड़ खिलाड़ी शुभमन गिल और केएल राहुल के साथ-साथ स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत और ध्रुव जूरेल को भी मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: साल 2025 में टीम इंडिया का चेहरा होंगे ये 2 खिलाड़ी, इनके आगे रोहित-विराट का नाम भूल जाएंगे फैंस
मयंक- उमरान को मिल सकता है मौका
जून 2025 में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जाने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में युवा क्रिकेटर मयंक यादव और उमरान मलिक जैसे तेज गेंदबाजों को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। फैंस का यह मानना है कि टीम के स्क्वाड में धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार की भी एंट्री हो सकती है।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, देवदत पाडिक्कल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जूरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मयंक यादव, उमरान मलिक