Jarrod Kaye: क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है लेकिन अक्सर कई वाकया ऐसे होते हैं जो इस खेल को शर्मसार कर देते हैं। इसका एक उदाहरण ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में देखने को मिला है। सदर्न क्रिकेट एसोसिएशन फर्स्ट ग्रेड में बीते दिन न्यू नॉरफ़ॉक और क्लेयरमोंट क्रिकेट क्लब के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जहां एक बल्लेबाज जारोद काये (Jarrod Kaye) रन आउट होने से इतना खफा हुआ कि उसने अपना बल्ला और गल्व्स मैदान पर ही फेंक दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जहां लोग जारोद काये (Jarrod Kaye) की अनुशासनहीनता की कटु आलोचना कर रहे हैं।
जेंटलमैन के खेल को किया शर्मसार
A Tasmanian cricketer was NOT happy after getting out via a Mankad and launched his bat, helmet and gloves into the air! 🤬🤯 pic.twitter.com/y64z4kwpE3
— Fox Cricket (@FoxCricket) March 28, 2023
बीते दिन क्रिकेट के मैदान पर ऐसी घटना हुई जिसने सबको स्तब्ध कर दिया। दरअसल बीते रोज ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट सदर्न क्रिकेट एसोसिएशन फर्स्ट ग्रेड का फाइनल खेला जा रहा था। न्यू नॉरफ़ॉक और क्लेयरमोंट क्रिकेट क्लब की टीमें आमने सामने थीं। क्लेयरमोंट क्रिकेट क्लब की बल्लबाजी के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
क्लेयरमोंट क्रिकेट क्लब के एक बल्लेबाज जारोद काये (Jarrod Kaye) को नॉन स्ट्राइकर एंड पर न्यू नॉरफ़ॉक के गेंदबाज हैरी बूथ ने रन आउट कर दिया। दरअसल हैरी जब गेंदबाजी कर रहे थे तब जारोद काये (Jarrod Kaye) क्रीज से आगे बढ़ रहे थे कि तभी हैरी ने गेंद विकेटों पर दे मारी। अंपायर ने भी इसे आउट करार दिया। हालांकि इस फैसले से जारोद काये (Jarrod Kaye) खुश नहीं थे और पवेलियन जाते समय नाराजगी जाहिर करते हुए अपना बल्ला और ग्लव्स मैदान पर फेंक दिया।
हार का सामना करना पड़ा

सदर्न क्रिकेट एसोसिएशन फर्स्ट ग्रेड में बीते दिन न्यू नॉरफ़ॉक और क्लेयरमोंट क्रिकेट क्लब के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जहां पहले खेलते हुए न्यू नॉरफ़ॉक ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए। कप्तान हैरी बूथ ने 63 तो वहीं जेसन रिग्बी ने 67 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में क्लेयरमोंट की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके 6 विकेट महज 83 रनों पर गिर गए थे। हालांकि इसके बाद जारोद काये (43) और रिक मार्टिन ने 70 रनों का पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन अंत में उन्हें यह मैच 49 रनों से गंवाना पड़ा।
यह भी पढ़ें: IPL 2023: इस साल और भी शानदार अंदाज में होगा IPL का आगाज, हॉटस्टार नहीं बल्कि इस ऐप पर देख पाएंगे मैच बिल्कुल फ्री!