Jarvo-Entered-The-Field-In-Vs-Ind-Aus-Match

Jarvo : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का पाँचवाँ मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चेन्नई के चेपाक मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबलें के शुरुआत से पहले मैच में एक बहुत हास्यास्पद घटना देखने को मिली,मैच शुरू होने से पहले जार्वो (Jarvo) नाम एक दर्शक बीच मैदान में घुस गया। जिसके बाद से पूरे स्टेडियम में हंगामा मैच गया। बीच मैदान में घुसने के बाद यह दर्शक फील्ड से बाहर जाने का नाम ही नहीं ले रहा। क्रिकेट फैन जार्वो के इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

बीच मैदान में घुसा Jarvo

Jarvo
Jarvo

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और ऑस्ट्रेलिया  (IND vs AUS) का मैच शुरू होने से पहले जार्वो (Jarvo) नाम का फैन बीच मैदान में ही घुस गया। इस फैन ने  भारतीय टीम की नीली जर्सी पहनी हुई थी और उसके जर्सी पर 69 नंबर लिखा हुआ था। मैदान में घुसने के बाद जार्वो को सुरक्षाकर्मी जबरदस्ती बाहर ले जाते हुए दिखाई दिए लेकिन यह उसके बाद भी जाने को तैयार नहीं था। फिर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के कहने पर यह फैन मैदान छोड़कर सुरक्षाकर्मियों के साथ जाने को तैयार हुआ। जार्वो के इस हरकत के वीडियो को फैंस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर रहे है।

देखें वीडियो,

यह भी पढ़े,,रवींद्र जडेजा के अंदर आई शेन वॉर्न की आत्मा, स्मिथ की नाक के नीचे से गेंद घुमाकर किया क्लीन बोल्ड, विराट के उड़ गए होश

पहले भी अवैध रूप से मैदान में घुस चुका है Jarvo

Jarvo
Jarvo

भारत और ऑस्ट्रेलिया  (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड कप 2023  (World Cup 2023) में खेले जा रहे मुकाबले के शुरू होने से पहले बीच मैदान में अवैध तरीके से घुसने वाला फैन जार्वो (Jarvo) इससे पहले भी इन्ही हरकतों के कारण सुर्खियों में रह चुका है। साल 2021 के दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज में कई बार जार्वो अवैध रूप से बीच मैदान में घुस गया था। जिसके बाद दिग्गज खिलाड़ियों ने ऑनॉन देशों के क्रिकेटरों के सुरक्षा व्यवस्था पर तमाम सवाल उठाए गए थे।

यह भी पढ़े,,राष्ट्रगान में फूट-फूटकर रोए रोहित शर्मा-विराट कोहली, पत्नी रितिका की आंखों से भी छलके आंसू, वायरल हुआ इमोशनल VIDEO