Jasprit Bumrah Can Become The Captain Of Team India After Rohit Sharma

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज जब अपने आखिरी पड़ाव तक पहुंच चुकी है। सीरीज का आखिरी मैच 23 अगस्त 2023 को खेला जाएगा। इस मैच को यदि भारतीय टीम जीत लेती है, तो फिर इस टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने में कामयाब रहेगी। इस सीरीज में भारतीय टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को दी गई है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) उस जिम्मेदारी को बखूबी निभा भी रहे हैं। उन्होंने अपने गेंदबाजी के साथ-साथ कप्तानी के कौशल को भी इस सीरीज में दिखाया है और अब दिग्गज क्रिकेटर भी जसप्रीत बुमराह को लेकर अपनी राय स्पष्ट कर चुके हैं।

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद मिलेगी कप्तानी

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

आपको बताते चलें कि 36 साल के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब संन्यास की दहलीज पर आकर खड़े हैं। भारतीय टीम (Team India) के नियमित कप्तान होने के नाते उन्हें खराब फॉर्म के कारण भी टीम से बाहर नहीं किया जाता है। लेकिन सन्यास लेने के बाद उनकी जगह पर कप्तानी किस खिलाड़ी को मिलेगी हार्दिक पंड्या या फिर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को, इसको लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर सवाल-जवाब देखने को मिलते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको इस सवाल का जवाब देने वाले हैं, संभावना यह भी जताई जा रही है की हार्दिक पंड्या नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को ही रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम का अगला कप्तान नियुक्त किया जाएगा। फैंस का यह भी मानना है कि वह एमएस धोनी के कई बड़े रिकॉर्ड्स को भी तोड़ने की क्षमता रखते हैं। हो सकता है कि भारतीय टीम को एमएस धोनी से ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में यह तेज गेंदबाज कामयाब रह सकते हैं।

कल होना है एशिया कप का सिलेक्शन, आज संजू ने दिखाया ट्रेलर, क्या टीम इंडिया में मिलेगी जगह?

जसप्रीत बुमराह की हुई वापसी

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आयरलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में तकरीबन 1 साल बाद वापसी की है। वह 327 दिनों से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। चोट के बाद मैदान पर वापसी कर रहे इस खिलाड़ी ने अपनी शानदार स्विंग वाली गेंद से आयरिश बल्लेबाजों को परेशान किया है। इसके साथ-साथ उन्होंने अपनी कप्तानी स्किल का भी प्रदर्शन करते हुए भारत को दो मैचों में जीत दिलाई है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि तीसरा मैच भी भारतीय टीम आसानी से अपने नाम कर लेगी और सीरीज में क्लीन स्वीप करने में सफल रहेंगे।

इसे भी पढ़ें:- टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी जिनके पास हैं खुद के प्राइवेट जेट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, देखें लिस्ट 

"