Jasprit Bumrah Caught Mohammad Nawaz On Hardik'S Ball.
Jasprit Bumrah caught Mohammad Nawaz on Hardik's ball.

Jasprit Bumrah: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप स्टेज का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला किया। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए अपने कप्तान के फैसले को सही साबित कर दिया है।

भारतीय गेंदबाजों का कहर पाकिस्तान बल्लेबाजों पर इस कदर टूटा कि पूरे 50 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर सके। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें टीम इंडिया के दिग्गज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है Jasprit Bumrah की वीडियो

Video: &Quot;बूम-बूम बुमराह..' जसप्रीत बुमराह ने दिखाई फुर्ती, हार्दिक की गेंद पर पलक झपकते ही लपका लड्डू कैच
Jasprit Bumrah

नीली जर्सी वाली टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद रिजवान और शादाब खान को क्लीन बोल्ड किया।

बुमराह ने सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्कि फील्डिंग में भी कमाल दिखाया। उन्होंने हार्दिक पांड्या की गेंद पर मोहम्मद नवाज का बेहतरीन कैच पकड़ा। अब इस वाकिया का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस बुमराह की फील्डिंग की तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘उन्हें फॉलोवर्स बढ़ाने थे..’ विराट से झगड़ा सुलझाने के बाद नवीन उल हक ने फिर से की ऐसी हरकत, जानकर हर फैन का खौल उठेगा खून 

इस तरह लपका Jasprit Bumrah ने मोहम्मद नवाज का कैच

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

लगातार विकेट गंवा रहे पाकिस्तान को उम्मीद थी कि मोहम्मद नवाज कुछ अच्छे शॉट खेलकर टीम को फाइटिंग लक्ष्य तक पहुचाएंगे, लेकिन हार्दिक और बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मिलकर उन्हें ऐसा नहीं करने दिया।

40वें ओवर की आखिरी गेंद हार्दिक ने गुड लेंथ पर फेंकी, लेकिन अन्य पाकिस्तानी बल्लेबाजों की तरह नवाज भी बॉल को समझ नहीं पाए। शॉट खेलते हुए गेंद नवाज के बल्ले के निचले हिस्से पर लगी और हवा में तैरती हुई सीधे
लॉन्ग ऑन पर तैनात बुमराह की तरफ गई। बुमराह ने हैरतअंगेज अंदाज में कैच लपक कर हरी जर्सी वाली टीम का 8वां बल्लेबाज भी आउट करवा दिया।

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, जैनव की हुई मौत, सदमे में सभी खिलाड़ी

"