Jasprit Bumrah: भारत को अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जिताने में दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का बड़ा योगदान रहा। उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट भी चुना गया। मगर इस मेगा इवेंट के बाद से ही जस्सी छुट्टियों पर चल रहे हैं। उम्मीद थी कि वे अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे। मगर अब यह भी संभव नजर नहीं आ रहा है।
81 दिन बाद भी नहीं खेलेंगे मैच
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद अन्य सीनियर खिलाड़ियों की तरह ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेली। इसके बाद भारतीय टीम 3 मैचों की टी20 और इतने ही मुकाबलों की वनडे श्रृंखला खेलने श्रीलंका गई। मगर बुमराह को इस दौरे से भी ब्रेक दिया गया। अब टीम इंडिया को अपना अगला मैच 19 सितम्बर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। दोनों देशों के बीच पहले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और फिर 3 मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जाएगी। मगर इसमें भी जस्सी भाग नहीं लेंगे।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के 3 धुंरधर खिलाड़ी, जिनको IPL 2025 में नहीं मिलेगी जगह, कोई भी फ्रेंचाइजी नहीं डालेगी घास
चोटिल हैं Jasprit Bumrah?
एक्सप्रेस स्पोर्ट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी ब्रेक दिया जा सकता है। इसके बाद से ही भारतीय क्रिकेट फैंस जस्सी की सेहत को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। उन्हें डर है कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को किसी तरह की चोट न लगी हो। बुमराह भारत के लिए खेल के सभी प्रारूपों में बेहद महत्पूर्ण रहे हैं। ऐसे में उनकी चोट टीम इंडिया को काफी भारी पड़ सकती है। मगर आपको जानकर राहत मिलेगी कि अभी तक उनके किसी भी तरह से चोटिल होने की खबर नहीं है।
आगे खेलने हैं काफी टेस्ट मैच
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारत को इस साल न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बहुप्रतीक्षित टेस्ट श्रृंखलाएं खेलनी हैं। शायद यही वजह है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बांग्लादेश के खिलाफ आराम दिया जा रहा है। भारत न्यूजीलैंड की 3 टेस्ट मैचों में मेजबानी करेगा, जबकि 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगा।
यह भी पढ़ें : जल्द ही सन्यांस का ऐलान कर सकता है टीम इंडिया का यह दिग्गज खिलाड़ी, अब नहीं मिलेगा भारतीय जर्सी पहनने का मौका