Jasprit Bumrah Might Be Out Of Team India Before Third Test Against England

Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच अब तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। अब तक खेले गए दोनों मुकाबले रोमांच से भरपूर रहे हैं। पहला टेस्ट जहां मेहमान टीम ने अपने नाम किया, दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए इंग्लिश टीम को 100 से अधिक रनों के अंतर से शिकस्त दे दी। बीते दिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आखिरी तीन टेस्ट के लिए भारत के स्क्वॉड का भी ऐलान कर दिया। तीसरे टेस्ट में मेजबान टीम की तरफ से कुछ नए चेहरे नजर आ सकते हैं। हालांकि इसी बीच खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि स्टार बॉलर और पिछले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं।

तीसरे टेस्ट में Jasprit Bumrah नहीं होंगे टीम का हिस्सा

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया के ऊपर काफी सवाल उठने लगे थे। हालांकि दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली इस टीम ने वापसी करते हुए उन तमाम आलोचकों को करारा जवाब दिया। उस मैच के हीरो रहे थे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), जिन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 9 विकेट चटकाए। उनकी धारदार गेंदबाजी ने भारतीय टीम को जीत दिला दी। हालांकि तीसरे टेस्ट में उनके खेलने पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। दरअशल सोशल मीडिया के हवाले से ऐसी खबरें आ रही हैं कि बुमराह (Jasprit Bumrah) के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए तीसरे मैच में उन्हें आराम दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस को मिला हार्दिक पंड्या का रिप्लेसमेंट, बल्ले से लगता है लंबे-लंबे छक्के

ये धाकड़ पेसर लेगा Jasprit Bumrah की जगह

Ind Vs Eng
Ind Vs Eng

15 फरवरी से गुजरात के राजकोट में पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के तहत भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) तीसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। टीम इंडिया की अगर बात करें तो उनकी ओर से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की उम्मीद काफी कम है। दरअसल उन्हें इंजरी से बचाने के लिए आराम दिया जा सकता है। उनके स्थान पर टीम के अन्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अंतिम-11 का हिस्सा बनाया जा सकता है। बता दें कि पहले मैच में वह खेले थे। वहीं दूसरे मैच में उनके स्थान पर प्लेइंग इलेवन में एक अतिरिक्त स्पिनर को शामिल किया गया था।

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"