Jasprit Bumrah'S Return Ruined The Career Of These Players Of Team India

Jasprit Bumrah : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 11 महीने के लंबे समय बाद मैदान पर वापसी कर लिया है। मौजूदा समय में चल रही टीम इंडिया (Team India) और आयरलैंड के बीच की सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)  को कप्तान बनाया गया है,इसी सीरीज के पहले मैच में जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है,जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ओवर में 2 विकेट चटका दिए थे। जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से अपने फिटनेस का सबूत दे दिया जिससे यह पता चलता है की, जसप्रीत बुमराह एशिया कप और वर्ल्ड कप खेलने के लिए पूरी तरह से फिट है।

ऐसे में टीम इंडिया के तीन गेंदबाजों का करियर भी दांव लग गया है। जो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैरहाजिरी में टीम इंडिया की तरफ से खेलते थे। आइए जानते है टीम इंडिया के उन तीनों खिलाड़ियों के बारे में जिनके करियर पर बुमराह के वापसी के बाद ग्रहण स लग गया है।

1. अर्शदीप सिंह

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद पिछले साल टीम इंडिया (Team India) में जगह दी गई है। उसके बाद से अर्शदीप सिंह टी20 में टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाजों में से एक बने हुए है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी के बाद से ही अर्शदीप सिंह के करियर पर भी संकट छाया हुआ है। वैसे तो पावरप्ले के दौरान अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी अच्छी होती है लेकिन ज्यादा नो बाल फेंकते है और अंतिम के ओवेरों में बहुत महंगे साबित होते है। हालांकि जसप्रीत बुमराह की गैरहाजिरी में टीम इंडिया अर्शदीप सिंह को लगातार मौके दे रही थी लेकिन अब उन्हे खराब प्रदर्शन करने पर टीम इंडिया तुरंत बाय बाय कर देगी।

"