लगभग 327 दिन बाद भारतीय टीम (Team India) में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बतौर कप्तान मैदान पर कदम रखा। उन्होंने पिछला मैच टी20 विश्व कप 2022 के दौरान ही खोला था। इसके बाद अब आयरलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में उनकी वापसी हुई है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने वापसी मैच में बहुत कमाल की गेंदबाजी की। जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। हालांकि इस खिताब को लेने के बाद उन्होंने आईपीएल को याद किया। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इस मैच में चार ओवर डाले और 24 रन दिए। इसके साथ-साथ उन्होंने दो अहम विकेट भी हासिल किए।
जसप्रीत बुमराह ने कही ये बातें

आयरलैंड के खिलाफ मिली जीत और अपने प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड को लेने के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा कि,
बहुत अच्छा लगा, मैंने एनसीए में इतने सारे सेसन किए थे, ऐसा नहीं लगा कि मैं काफी कुछ चूक गया हूं या कुछ नया भी ट्राई कर रहा हूं। स्टाफ को इसके लिए श्रेय, उन्होंने मुझे बहुत ही अच्छे मूड में रखा। आप अपने बारे में अभी नहीं सोच रहे हैं, आप दूसरों के बारे में ज्यादा सोच रहे हैं। वास्तव में मैं नर्वस नहीं हूं, बल्कि बहुत खुश हूं।
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आगे कहा कि,
पिच में सामने की तरफ थोड़ी स्विंग थी। इसलिए हम उसका इस्तेमाल भी करना चाहते थे। सौभाग्य से हमने इस मैच में टॉस जीत लिया और सब कुछ बढ़िया रहा। मौसम के कारण हमें थोड़ी ओर मदद मिली, इसलिए मैं बहुत खुश हूं। हर खेल में आप और ज्यादा बेहतर करना चाहेंगे। आयरिश बल्लेबाजों ने संकट के बाद अच्छा खेला, जहां उचित है वहां श्रेय लें। जब आप मैच जीतते हैं, तब भी सुधार करने के लिए कुछ बाकी होते हैं।
जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल को किया याद

गौरतलब है अपने बयान के दौरान भारतीय टीम के नए कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जीत के बाद बातचीत के दौरान आईपीएल को भी याद किया। उन्होंने कहा कि हमारी टीम में हर कोई बहुत आश्वस्त है, वे बहुत अच्छी तरह से इस के लिए तैयार भी हैं। मुझे लगता है कि आईपीएल से भी इसके लिए काफी मदद मिलती है। दर्शकों से मिल रहे सपोर्ट को लेकर उन्होंने इस दौरान कहा कि यह हमेशा बेहतर होता है, हम जहां भी जाते हैं, वे तमाम लोग हमारा समर्थन करते हैं, जिससे हमें मनोबल ओर ज्यादा ऊंचा रखने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें:- टीम इंडिया से गद्दारी कर इस देश के लिए खेलने पहुंचा ये खिलाड़ी! न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू कर गेंदबाजों कर दी जमकर कुटाई
VIDEO : वापसी करते ही जसप्रीत बुमराह ने दिखाया ग़दर 2, एक ओवर में लिए दो अहम विकेट