Team India : टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच खेला जा चुका है। आयरलैंड की टीम के खिलाफ पहले टी20 मैच टीम इंडिया (Team India) ने डकवर्थ लुईस के नियम के अनुसार 2 रन से जीत दर्ज की है। जसप्रीत बुमराह ने इसी सीरीज के जरिए टीम इंडिया में अपना बेहतरीन वापसी की है। जसप्रीत बुमराह ने पहले टी20 मुकाबलें के पहलें ओवर में ही 2 विकेट हासिल कर सबका दिल जीत लिया है लेकिन इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के स्कवाड में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी जगह मिली है,जिनको आयरलैंड के खिलाफ पूरी सीरीज के दौरान बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है।
इन तीन खिलाड़ियों को पहले टी20 मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह नही मिली थी,ऐसे में अगले दो मुकाबलों में भी इन तीनों खिलाड़ियों को जगह मिल पाना मुश्किल लग रहा है। इस स्थिति में टीम इंडिया (Team India) के इन तीन क्रिकेटरों को आयरलैंड के खिलाफ पूरी सीरीज बेंच पर ही काटनी पड़ सकती है। आइए जानते है उन तीनों खिलाड़ियों के बारें में जिन्हे इस पूरी सीरीज में बेंच पर ही बैठना पड़ेगा।
1.मुकेश कुमार

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई,5 टी20 मैचों की सीरीज के पांचों मैच खेले। इसी सीरीज क्वे पहले मुकाबलें में मुकेश कुमार का डेब्यू भी हुआ था। मुकेश कुमार ने इस सीरीज में खेले गए 5 मुकाबलों में केवल 3 विकेट हासिल किए। इनका प्रदर्शन बिल्कुल बेहतर नही रहा,दूसरी तरफ इस सीरीज में कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की टीम इंडिया में लंबे समय बाद वापसी हो रही है। दोनों इस सीरीज के सभी मुकाबलों मे खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे मे मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को पूरी इस सीरीज में बाहर ही बैठना पड़ सकता है।