Jaydev Unadkat May Retire From Team India As Soon As He Returns From West Indies

Team India : भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का निर्णायक मुकाबला मंगलवार को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले के ऊपर सबकी नजर बनी हुई रहेगी। इस मुकाबले में देखना यह है कि भारतीय टीम ने जिस तरह से दूसरे मुकाबले में बदलाव किए थे क्या वह इस मुकाबले में भी उसी बदलाव के साथ उतरेगी। इन सबके बीच इस समय भारतीय टीम (Team India) में एक ऐसा खिलाड़ी भी मौजूद है जो इस सीरीज के समाप्त होते ही अब अपने संन्यास की घोषणा कर देगा। क्योंकि इस श्रृंखला में उस खिलाड़ी का प्रदर्शन आशा के अनुरूप नहीं रहा है।

इस खिलाड़ी को लेना पड़ सकता है संन्यास

वेस्टइंडीज से लौटते ही तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया के लिए बन चुका है हार की वजह, हर मैच में हो रहा फिसड्डी साबित

भारत (Team India) और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा एकदिवसीय मुकाबला आज ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को मौका दे सकते हैं। आपको बता दे कि लगभग 8 साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में जयदेव उनादकट एक बार फिर से वापसी कर चुके हैं। लेकिन दोनों टेस्ट मुकाबलों को मिलाकर जयदेव उनादकट को एक भी विकेट हासिल नहीं हो सका था। यही नहीं उनके इसी लचर प्रदर्शन को देखकर रोहित शर्मा ने एकदिवसीय मुकाबले में उन्हें मौका नहीं दिया था।

वेस्टइंडीज श्रृंखला के बाद जयदेव उनादकट ले सकते है संन्यास

Jaydev Unadkat
Jaydev Unadkat

जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) भारतीय टीम (Team India) के एक ऐसे गेंदबाज रहे हैं जो हमेशा अपनी खराब फॉर्म की वजह से टीम के अंदर-बाहर होते रहे है। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ जब इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया था तब सब को ऐसा लग रहा था जैसे वह जरूर शानदार गेंदबाजी दिखाएंगे। भारतीय टीम के लिए जयदेव उनादकट ने चार टेस्ट मुकाबलों में 3 विकेट अपने नाम किए हैं। वही 7 एकदिवसीय मुकाबले खेलकर जयदेव उनादकट को 8 विकेट हासिल हुए हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरे श्रृंखला में जयदेव उनादकट ने कोई भी खास योगदान नहीं दिया है। ऐसे में अब उनकी जगह शायद ही भारतीय टीम में बनती है। इसी वजह से अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि वेस्टइंडीज का दौरा खत्म होते हैं जयदेव उनादकट संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। अगर तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में जयदेव उनादकट को भारतीय टीम में मौका मिलता है। तो यह उनके पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका होगा।

ये भी पढ़िये : ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट में दर्ज की रोमांचक जीत, स्टुअर्ट ब्रॉड को करियर के अंतिम मैच में मिली शानदार विदाई