भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) इन दिनों भले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन विदेशी सरजमीं पर अंग्रेजी खिलाड़ियों के लिए काल बने हुए हैं. काउंटी खेल रहे इस घातक गेंदबाज के चर्चे अब पूरे क्रिकेट जगत में हो रहा है. इसकी बड़ी वजह उनका खतरनाक प्रदर्शन है. एक मैच में 9 विकेट लेकर उन्होंने हर किसी को हैरत में डाल दिया है. चेतेश्वर पुजारा की कप्तानी में जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से ससेक्स को एक जबरदस्त जीत भी दिलाई है. कैसा रहा उनका प्रदर्शन आइये जानते हैं.
पुजारा की कप्तानी में चमके जयदेव
भारतीय क्रिकेटर जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) काउंटी में ससेक्स क्लब की ओर से खेल रहे हैं. इसी क्लब की कप्तानी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को सौंपी गई है. काऊंटी चैम्पियनशिप डिविजन 2 के एक महत्वपूर्ण मैच में ससेक्स ने भारतीय गेंदबाज की ओर से लिए गए 9 विकेटों की बदौलत लैस्टरशायर को 15 रन से हार थमाई. लैस्टरशायर दूसरी पारी में 500 रन से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी. लेकिन उनादकट ने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर विरोधियों की कमर तोड़ दी.
भारतीय गेंदबाज की वजह से लैस्टरशायर का हुआ बुरा हाल
दरअसल इस मुकाबले में ससेक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरूआत की थी. टॉम हेन्स ने 39, जेम्स कोल्स ने 44 वहीं फिन हडसन-अप्रेंटिस की ओर से 92 गेंदों पर की गई 65 रनों की साझेदारी की बदौलत 262 रन बनाए थे. जबकि कप्तान पुजारा पहली पारी में सिर्फ 26 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके जवाब में उतरी लैस्टरशायर की टीम ऋषि पटेल के 48 रनों के योगदान के बावजूद महज 108 रन बनाकर ढेर हो गई थी. इस दौरान पहली इनिंग में गेंदबाजी करते हुए उनादकट ने 23 रन देकर 3 बड़े विकेट झटके थे.
Jaydev Unadkat vs Leicestershire in County cricket:
12.4-3-23-3 in first innings.
32.4-6-94-6 in second innings.He is just incredible with red ball – Legend. pic.twitter.com/ABD4CG9cN8
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 13, 2023
9 विकेट लेकर उनादकट ने मचाया कोहराम
दूसरी पारी में खेलने उतरी ससेक्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. टॉम क्लार्क ने 69 की शानदार पारी खेली और जेम्स कोल्स ने भी 63 बनाए. इन दोनों की जबरदस्त बल्लेबाजी की बदौलत ससेक्स ने 344 रन बनाए बनाते हुए लैस्टरशायर को जीत के लिए 498 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में उतरे कोलिन एक्ररमैन ने 190 गेंदों का सामना करते हुए 136 रन बनाए.
वहीं उमर एमीन ने 185 गेंदों में 94 रन बनाए. इसके अलावा बेन कोक्स ने 125 गेंदों पर 58 रन, वहीं टॉम स्क्रिवेन ने 108 गेंदों में 78 रन तकी पारी खेली और टीम को जीत के करीब पहुंचाया. लेकिन इस बीच जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) का बोलबाला देखने को मिला. उन्होंने 6 विकेट लेकर अपनी टीम को15 रनों से शानदार जीत दिलाई. पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट लिए थे. 1 मैच में कुल 9 विकेट लेकर अब वो चर्चाओं में हैं.