इस समय आईपीएल के नए सीजन का दूसरा मैच चल रहा है। मैच में पंजाब किंग्स की टीम कोलकता नाइट राइडर से भिड़ी हुई हैं। यह मैच पंजाब के होम ग्राउन्ड मोहाली में खेला जा रहा है। मैच में केकेआर के नए कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद पंजाब की टीम ने शानदार शुरुआत की ओर रन बरसाने शुरू कर दिए। हालाँकि, इस दौरान टीम के विकेट भी गिरते रहे, लेकिन रनों की बाढ़ में कोई गिरावट देखने को नहीं मिली। टीम की ओर से जीतेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और फ़ैस को मुरीद कर लिया।
जीतेश शर्मा ने कूटे रन

आपको बताते चलें कि इस पारी में पंजाब की टीम के बल्लेबाज एक समय पर लड़खड़ा ने लगे थे। मगर एक बल्लेबाज इस दौरान ऐसा भी था, जिसने टीम के लिए रन बरसाने जारी रखे। इस युवा बैटर का नाम जीतेश शर्मा (Jitesh Sharma) हैं। हालाँकि, उन्होंने बेहद ही छोटी पारी खेली थी। लेकिन, इस पारी में भी बेहतरीन शॉट्स लगाकर फैंस का दिल जीत लिया।
जीतेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने अपनी इस छोटी सी पारी में 1 चौके और 2 आतशी छक्के भी ठोके, वहीं मात्र 11 गेंदों का सामने करते हुए टीम के लिए 21 रनों का महत्वपूर्ण योगदान भी दिया। जिसके चलते टीम का स्कोर 200 रनों के करीब जा पहुंचा। पंजाब ने पहली पारी में 191 रन ठोक कर केकेआर को एक बड़ा लक्ष्य दिया है। जीतेश को टीम में लेने की मांग भी उठने लगी है।
सोशल मीडिया पर छा गए जीतेश
He can be good for India's WK and also finisher in T20.
— DK (@CricCrazyDK) April 1, 2023
The greater indian finisher in ipl
— MAHIYANK ™ (@Mahiyank__78) April 1, 2023
I said last year too that he is better wk batsman than tested and failed player Lunt
— Factos (@I_say_factos) April 1, 2023
Right intent he showed today for t20s. Should be a bright future India prospect.
— Chetan Bhat (@chetdb) April 1, 2023
Jitesh Sharma is one of the best finds from Indian domestic circuit to IPL. He has unbelievable intent to go after ball from initial part of his inning. If he keeps his intent more and more agressive (definitely at lower or middle lower order) then it will be huge!! #IPL2023
— Mrunal Sheth (@imms_sheth20) April 1, 2023
Their bowling looking so good they have different options, Sam Curran swing, Arshdeep even Raza, chahar jitesh sharma they depth in bowling but I think batting might be disappointe them
— 𝖯𝖺𝗇𝗄𝖺𝗃 𝖠𝗁𝗂𝗋𝗐𝖺𝗋❤️ (@impkdurg26) April 1, 2023
Well played by Rajapaksa, Dhawan slow start means he was showing intent to play WC ODI. Good cameo by SRK, Curran batting and wonderful strike rate of Jitesh Sharma. What a batting by Jitesh Sharma. #PBKSvKKR
— Sourav Chaudhury (@SouravChaudhur5) April 1, 2023
इसे भी पढ़ें:- Punjab vs KKR: आज आईपीएल में होगा डबल धमाल, देखें पहले मैच में कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI, और कैसा रहेगा मौसम का हाल