IPL 2023 : आईपीएल सीजन 16 जल्द ही शुरू होना वाला है इसी को देखते हुए भारतीय क्रिकेट प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे है । इस आईपीएल में भारत के कई मुख्य खिलाड़ी तो चोट के कारण बाहर तो रहेंगे ही लेकिन कुछ मुख्य विदेशी खिलाड़ी भी इस सीजन से बाहर रहेंगे जिसमें से एक खिलाड़ी पंजाब किंग्स के इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भी शामिल है । वो भी चोट के कारण इस आईपीएल में नही नजर आ सकते है । इसके बदले इस खिलाड़ी को करेंगे पंजाब किंग्स अपने टीम में शामिल…
सितंबर में चोटिल हो गए थे जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड के लिए पिछले एक साल में जॉनी बेयरस्टो ने शानदार प्रदर्शन किया था । टेस्ट , वनडे और टी20i में लगातार जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे मगर पिछले साल सितंबर में उन्हे पैर में चोट लग गई थी जिसके कारण वो अभी तक क्रिकेट के मैदान पर वापस नही लौट पाए है । जॉनी बेयरस्टो को अभी तक इंग्लैंड बोर्ड से मेडिकल क्लियरेंस नहीं मिल पाया है इसी कारण आईपीएल 2023 (IPL 2023) पंजाब किंग्स उनके बदले किसी दूसरे खिलाड़ी को शामिल करना चाहती है ।
जेसन रॉय या फिर मैट शॉर्ट हो सकते है विकल्प

पंजाब किंग्स इस समय जॉनी बेयरस्टो के विकल्प खोज रही है जिसमें से उनके लिए ये दोनो खिलाड़ी में से कोई एक वो अपने टीम में जगह बना सकते है । जॉनी बेयरस्टो के जगह पंजाब किंग्स आईपीएल में पहले खेल चुके जेसन रॉय को अपने टीम में जगह दे सकती हैं जिन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के साथ सीरीज में शतकीय पारी खेली थी या फिर जेसन रॉय के अलावा मैट शॉर्ट को भी जॉनी बेयरस्टो के विकल्प के रूप में देख सकते है। मैट शॉर्ट ने इस साल हुए बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन किया था।
31 मार्च से शुरू होने वाला है IPL 2023
आईपीएल सीजन 16 का शुरूवात इस महीने के अंत से होना वाला है । 31वा मार्च को आईपीएल सीजन 16 का पहला मुकाबला गत विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा । अगर वहीं पंजाब किंग्स के पहला मैच की बात करे तो 1 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच होना वाला है।