Jos buttler: आईपीएल 2023 में बीते रात बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ के बीच में मुकाबला हुआ जिसमें लखनऊ की टीम ने 10 रनों के अंतर से इस रोमांचक मुकाबले को जीत लिया। इस मुकाबले में दोनों टीमों के पास कई ऐसे धुरंधर बल्लेबाज थे जो अकेले दम पर मुकाबलों का रुख बदल कर रख देते हैं और इसी वजह से कुछ ऐसे नायाब शॉट लोगों को इस मुकाबले में देखने को मिले जिसे देखकर दर्शक भी मंत्रमुग्ध हो गए। इसी मुकाबले में राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जॉश बटलर ने एक ऐसा शॉट लगाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जॉस बटलर ने लगाया 112 मीटर का छक्का

राजस्थान रॉयल्स की टीम को भले ही लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में हार मिल गई हो लेकिन उसके बाद भी इस मुकाबले में उसकी टीम के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत देते हुए जीत की नींव रख दी थी। 10 रनों के अंतर से इस मुकाबले को हारने के बाद भी राजस्थान की टीम टॉप पर बरकरार है और मुकाबले के बाद संजू ने खुद अपनी टीम के सलामी बटलर (Jos buttler) की बल्लेबाज की तारीफ की जिन्होंने इस मुकाबले में 41 गेंदों में 40 रनों की धीमी पारी खेली लेकिन उन्होंने इस मुकाबले में एक ऐसा छक्का लगाया जो 112 मीटर दूर जाकर गिरा।
इधर दर्द से तड़प रहे थे केएल राहुल, उधर कोच ने हंसकर उड़ाया मजाक, आग की तरह वायरल हुआ VIDEO
जॉस बटलर ने युधवीर की गेंद पर लगाया बड़ा छक्का

इंग्लैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज बटलर इन दिनों राजस्थान रॉयल्स की टीम में शानदार तरीके से बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं और हाल ही में उसका नजारा लखनऊ के खिलाफ समाप्त हुए मुकाबले में देखने को मिला जब अपनी 40 रनों की पारी के दौरान वह शानदार तरीके से बल्लेबाजी कर रहे थे और दूसरी पारी में राजस्थान को जब 155 रनों का लक्ष्य मिला तब की जॉस बटलर (Jos buttler)ने पहली गेंद से ही शानदार तरीके का खेल दिखाया और युवा गेंदबाज युधवीर सिंह की गेंद को तो उन्होंने इतनी दूर खेला यह छक्का 112 मीटर दूर चला गया। यह छक्का आईपीएल 2023 में सबसे लंबे छक्के में शुमार हो गया है और बटलर के द्वारा लगाए गए इस शॉट को देखकर लखनऊ के सभी खिलाड़ी भी दंग रह गए थे क्योंकि यह गेंद बहुत ज्यादा दूर जाकर गिरी थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो
बटलर ने जड़ा112 मीटर का छक्का pic.twitter.com/gM6utjzVVw
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) April 19, 2023
इसे भी पढ़ें:- IPL 2023 में इन बल्लेबाजों ने खेली है सबसे ज्यादा डॉट बॉल, टॉप-5 में विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम भी हैं शामिल