Josh Hazlewood Stopped Cameron Green Who'S Covid Positive To Congratulate Him

Cameron Green: दो टेस्ट मैचों की सीरीज के तहत दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की अगर बात करें तो विंडीज टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला उन्हीं की टीम के विरुद्ध चला गया। दरअसल पहले खेलते हुए उन्होंने महज 64 रनों के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए। इस दौरान एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी कैमरून ग्रीन (Cameron Green) विकेट गिरने के बाद अपने साथी खिलाड़ी जॉश हेजलवुड को बधाई देने गए, मगर कंगारू गेंदबाज ने उन्हें दूर खड़े रहने की नसीहत दी।

हेजलवुड ने Cameron Green को बधाई देने से रोका

Cameron Green
Cameron Green

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) दूसरा टेस्ट खेलने उतरी है। कंगारुओं ने इस मुकाबले में अपना शिकंजा कस लिया है। उन्होंने विपक्षी खेमे की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। वहीं मेहमान टीम की अगर बात करें तो उन्हें पहला झटका जॉश हेजलवुड ने दिया। दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने क्रैग ब्रैथवेट को चलता किया। हालांकि इसके बाद एक दिलचस्प वाकया हुआ। जॉश ने उन्हें बधाई देने आए साथी खिलाड़ी कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को दूर रहने को कहा। दरअसल ग्रीन कोविड पॉजिटिव हैं और उन्हें किसी भी अन्य व्यक्ति से सम्पर्क में आने से मना किया गया है।

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने स्थापित किया नया कीर्तिमान, विराट – रोहित को छोड़ा कोसो मील पीछे, आईसीसी ने भी स्वीकार की महानता

वेस्टइंडीज के खिलाफ मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम

Josh Hazlewood
Josh Hazlewood

ब्रिस्बेन में दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की भिड़ंत हुई है। सिक्का उछला और वेस्टइंडीज के पक्ष में गिरा। मेहमान टीम ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। पहले खेलने आई विंडीज टीम की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही। ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और उन्होंने कंगारू गेंदबाजों के आगे आत्मसमर्पण कर दिया। समाचार लिखे जाने तक उन्होंने 64 रनों के स्कोर पर अपने 5 बल्लेबाजों को गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की अगर बात करें तो बाएं हाथ के पेसर मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट हासिल किए।

 

टीम इंडिया के फैंस को लगा बड़ा झटका, हैदराबाद में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से बाहर हुए ये 4 भारतीय खिलाड़ी

"