Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने भारत आई हुई है। इस मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यजीलैंड के मुकाबले के साथ होगी, लेकिन पाकिस्तानी टीम ने अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है। वर्ल्ड कप अभियान शुरू होने से पहले हरी जर्सी वाली टीम के एक गेंदबाज की जमकर पिटाई हुई है। इतना ही नहीं इस वाकिए का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइये आपको बताते हैं कि आखिर क्या है इस वायरल वीडियो में?
पाकिस्तानी गेंदबाज की हुई जमकर पिटाई

वायरल वीडियो में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। देखने में यह किसी क्लब क्रिकेट का मैच लग रहा है, लेकिन जिस तरह से बल्लेबाज पूर्व इंटरनेशनल गेंदबाज की पिटाई कर रहा है, उससे इस पर यकीन करना मुश्किल है।
वीडियो में दिख रहा है कि आसिफ जैसे ही पहली गेंद डालते हैं, बल्लेबाज उसे अंपायर के सिर के ऊपर से खेलते हुए सीमा रेखा के पार भेज देता है। इसके बाद दूसरी गेंद पर भी बल्लेबाज लॉन्ग ऑन की दिशा में करारा शॉट खेलता है। इतना ही नहीं तीसरी गेंद भी लेग साइड में बल्लेबाज काफी बड़ा शॉट जड़कर मोहम्मद आसिफ की सिट्टी-पिट्टी गुल कर देता है।
Maiden over by Sir Asif 🙄🙄#BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/o5CYUlBbYI
— Sarfraz Gilchrist 🇵🇰 (@ba635897) September 30, 2023
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: क्रिकेट का मैदान बन गया कुश्ती का अखाड़ा, देखते ही देखते एक दूसरे की जान लेने पर उतरे खिलाड़ी
ऐसा रहा है मोहम्मद आसिफ का इंटरनेशनल करियर

आसिफ ने साल 2005 में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। वहीं, उन्होंने आखिरी टेस्ट 2010 में खेला। इस दौरान उन्होंने 23 मुकाबलों में 106 विकेट चटकाए। इसके अलावा उन्होंने वनडे और टी20 प्रारूप में भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 38 वनडे में 4.71 की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 46 विकेट चटकाए हैं। वहीं, 11 टी20 इंटरनेशनल में उन्हें 13 सफलताएं मिली। मोहम्मद आसिफ ने अपना पहला ओडीआई मैच 2005 में और आखिरी ओडीआई 2010 में खेला। इसके अलावा उन्होने टी20 डेब्यू 2006 में और अंतिम टी20 2010 में खेला था।
इसे भी पढ़ें:- विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से करने पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी, कहा ‘वो इसके लायक ही नहीं…’