कागिसो रबाडा ने बनाया आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़कर अपने नाम दर्ज किया किर्तिमान

Kagiso Rabada:आईपीएल के 16वे सीजन का 18वा मुकाबला पंजाब और गुजरात के बीच में खेला जा रहा है जिसमें गुजरात की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजाब को 155 रनों के साधारण स्कोर पर रोक दिया है। गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही पंजाब के बल्लेबाजों को दवाब में रखा और इसी वजह से पंजाब का कोई भी बल्लेबाज खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर पाया। 156 रनों के लक्ष्य के जवाब में गुजरात की शुरुआत बेहद शानदार रही लेकिन जैसे ही गेंदबाजी पर कगिसो रबाडा आए तब उन्होंने रिद्धिमान साहा को आउट करके पवेलियन की राह दिखा दी जिसके बाद उन्होंने इस विकेट को लेते ही एक बड़ा कीर्तिमान बना लिया।

रिद्धिमान साहा ने दी गुजरात को तेज शुरुआत

कागिसो रबाडा ने बनाया आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़कर अपने नाम दर्ज किया किर्तिमान

पंजाब किंग्स के द्वारा दिए गए 156 रनों के लक्ष्य के जवाब में गुजरात को रिद्धिमान साहा और गिल ने बहुत ही तेज शुरुआत दी और 5वे ओवर तक गुजरात की टीम ने 50 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। ऐसा लग रहा था जैसे गुजरात की टीम एकतरफा अंदाज में यह मुकाबला जीत जाएगी लेकिन पांचवें ओवर में जैसा ही कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) गेंदबाजी करने के लिए आए तब उन्होंने अपने ओवर में चौथी गेंद पर साहा को पवेलियन भेज दिया। इस विकेट के साथ ही आइए आपको बताते हैं रबाडा ने कैसे एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।

रबाडा बने आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज

कागिसो रबाडा ने बनाया आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़कर अपने नाम दर्ज किया किर्तिमान

पंजाब किंग्स द्वारा दिए गए 156 रनों के जवाब में गुजरात के सलामी बल्लेबाज साहा ने मात्र 19 गेंदों में 30 रनों की तेज पारी खेली और जब ऐसा लगने लगा की साहा शानदार तरीके से अपनी पारी को आगे बढ़ाएंगे तब कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने मैथ्यू शॉर्ट के हाथो उन्हें आउट करवा दिया। साहा के इस विकेट के साथ रबाडा के आईपीएल में कुल 100 विकेट हो गए हैं और उन्होंने यह कारनामा अपने सिर्फ 64वे मुकाबले में ही कर लिया है। रबाडा से पहले यह कीर्तिमान लसिथ मलिंगा के नाम पर था जिन्होंने 70 मुकाबलों में 100 विकेट अपने नाम किए थे और जैसे ही रबाडा ने साहा को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की है तभी उनके सभी साथी खिलाड़ी इस बात के लिए उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं।