Kane Williamson Leaves New Zealand And Joins South Africa Team

Kane Williamson: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। मगर इसके इतर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम भी दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने न्यूजीलैंड (New Zealand) के दौरे पर गई हुई है। यहां श्रृंखला का पहला मैच माउंट मौंगानुई में खेला जा रहा है। मगर इस मैच के दौरान एक ऐसा वाकिया हुआ, जिसे देख सभी का दिमाग चकरा गया। कीवी टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) दक्षिण अफ्रीका के खेमे से खेलते हुए नजर आए। आइये आपको बताते हैं कि ये पूरा मामला क्या है और क्यों विलियमसन ने यह फैसला किया।

दक्षिण अफ्रीका की टीम में शामिल हुए Kane Williamson

Kane Williamson
Kane Williamson

न्यूजीलैंड दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने काफी युवा टीम भेजी है, जिसके पीछे दक्षिण अफ्रीका में जारी एसए 20 लीग को कारण बताया जा रहा है। खैर नील ब्रांड की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की युवा टीम पहला टेस्ट खेलने मैदान पर उतरी। इसी दौरान ब्रॉडकास्टर्स ने बड़ी गलती हो गई।

दरअसल, जब दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन स्क्रीन पर दिखाई जा रही थी, तब प्रोटियाज टीम के युवा बल्लेबाज रायनार्ड वैन टोंडर के स्थान पर केन विलियमसन (Kane Williamson) की तस्वीर दिखाई गई। ब्रॉडकास्टर्स की इस गलती का स्क्रीन शॉट लेकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अभी काफी वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: श्रेयस अय्यर में आई बिजली सी फुर्ती, हवा में छलांग लगाकर तेजी से लपका ऐसा कैच, अंग्रेजी बल्लेबाज के भी उड़े होश

कुछ ऐसा है मैच का हाल

Nz Vs Sa
Nz Vs Sa

माउंट मौंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। हालांकि, उनका यह फैसला अधिक कारगर साबित नहीं हुआ। न्यूजीलैंड का पहला विकेट डिवॉन कॉनवे के रूप में केवल 2 रन के स्कोर पर गिर गया था। इसके बाद टॉम लैथम (20) भी 39 रन के टीम स्कोर पर आउट हो गए।

हालांकि, फिर केन विलियमसन (Kane Williamson) और रचिन रविंद्र ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाते हुए शतकीय पारियां खेली और टीम का स्कोर 250 रन का पार पहुंचाया। विलियमसन ने 259 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 112 रन, जबकि रचिन ने 211 गेंदों पर 13 चौकों और 1 छक्कों की मदद से 118 रन बनाए। पहले दिन का खेल खत्म तक ब्लैक कैप्स का स्कोर 258/2 है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"