Kane Williamson Returns To Ipl, This Team Included Him Despite Being Unsold

Kane Williamson: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन जो मौजूदा समय के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं, उन्हें इस बार आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी भी टीम में खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. इसके बावजूद भी अब इस खिलाड़ी की किस्मत चमकती हुई नजर आ रही है क्योंकि केन विलियमसन (Kane Williamson) को इस टीम ने अपने स्क्वॉड में शामिल कर लिया हैं।

इस टीम के लिए खेलेंगे Kane Williamson

Kane Williamson
Kane Williamson

आईपीएल में अनसोल्ड रहने के बाद केन विलियमसन ने मिडिलसेक्स क्रिकेट के साथ 2 साल का करार किया है जहां वह टी-20 ब्लास्ट और काउंटी चैंपियनशिप में अपने बल्लेबाजी से जलवा बिखेरते नजर आएंगे. इतना ही नहीं इस साल वह द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट की कमान भी संभालेंगे. अगर काउंटिंग क्रिकेट की बात करें तो केन विलियमसन इससे पहले ग्लूसेस्टरशर के लिए 2011 से 2012 में और यॉर्करशायर के लिए 2013 से 2018 तक खेल चुके हैं।

जहां इस सीजन के दूसरे भाग में वह मिडिलसेक्स के 14 टी-20 ब्लास्ट ग्रुप मुकाबले में कम से कम 10 और कम से कम पांच काउंटी चैंपियनशिप मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे. इस पूरे मामले को लेकर विलियमसन ने खुद भी बताया कि मैने अतीत में भले ही थोड़ा काउंटी क्रिकेट खेला है लेकिन पिछले कई सालों से नहीं खेला है. इसलिए मिडिलसेक्स के साथ एक बार फिर से इसकी शुरुआत करना मेरे लिए वास्तव में रोमांचक है.

ऐसा है विलियमसन का प्रदर्शन

Kane Williamson
Kane Williamson

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 47 शतक के साथ 18000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का काम किया है. टेस्ट फॉर्मेट में उनका औसत 54.88, वनडे में 49.65 और टी-20 में 33.44 है. विलियमसन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने शांत स्वभाव के कारण क्रिकेट जगत में काफी ज्यादा सम्मान हासिल कर चुके हैं जो कई दफा अपने टीम को लेकर मजबूत फैसले को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.

मौजूदा समय में 19 फरवरी से जो पाकिस्तान में चैंपियंस ट्राफी खेली जानी है, उसके लिए वह न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा है और फिलहाल पाकिस्तान में है जहां उनकी यही मंशा होगी कि एक बार फिर से अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करके फार्म में वापसी करें.

Read Also: 6,6,6,6,6,6…शिखर धवन ने इंडिया A के लिए वनडे में ठोके 248 रन, स्थापित किया नया रिकॉर्ड