हार्दिक पंड्या नहीं बल्कि इस युवा खिलाड़ी को भारत का अगला कप्तान होना चाहिए, केन विलियमसन का बड़ा बयान

आईपीएल एक ऐसी लीग है जिसने विश्व को बड़े-बड़े स्टार क्रिकेटर दिए हैं। भारतीय टीम को भी आईपीएल से ही कई बड़े सितारे मिले हैं। इसी बीच न्यूजीलैंड के दिग्गज और लोकप्रिय बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने भारतीय टीम के एक ऐसे युवा खिलाड़ी का नाम बताया है जो आने वाले वक्त में रोहित शर्मा के स्थान पर टीम इंडिया की कमान संभाल सकता है। ये खिलाड़ी इस वक्त बहुत शानदार फॉर्म में भी चल रहा है और भारतीय टीम का एक अहम हिस्सा भी बन चुका है। हालाँकि, यह खिलाड़ी हार्दिक पाण्ड्य नहीं है।

विलियमसन ने की बड़ी भविष्यवाणी

हार्दिक पंड्या नहीं बल्कि इस युवा खिलाड़ी को भारत का अगला कप्तान होना चाहिए, केन विलियमसन का बड़ा बयान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने भारतीय सलामी बल्लेबाल शुभमन गिल (Shubman Gill) को विशेष खिलाड़ी करार देते हुए उम्मीद जताई कि उनको भविष्य में भारत तथा गुजरात टाइटंस का नेतृत्व करने का अवसर मिलने वाला है। केन ने कहा कि इंटरनेशनल लेवल पर परिपक्व होने के बाद उनको यह जिम्मेदारी मिलने वाली है।

वहीं केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कहा कि गिल के लिए यह एक अविश्वसनीय वर्ष था, मगर आप हमेशा इसे महसूस कर सकते है कि यह केवल एक वक्त के बारे में है। हमने बीते कुछ सालों में देखा है कि उनके पास बहुत ही कमाल की काबिलियत है। वह युवा तथा अत्यंत प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। उनको आने वाले वक्त में उन कप्तानों से अनुभव प्राप्त करना होगा जिनकी देखरेख में वह खेलने वाले हैं।

इम्पैक्ट प्लेयर के नियम पर बोले दिग्गज

हार्दिक पंड्या नहीं बल्कि इस युवा खिलाड़ी को भारत का अगला कप्तान होना चाहिए, केन विलियमसन का बड़ा बयान

गौरतलब है कि इस दौरान न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने इम्पैक्ट प्लेयर के नियम पर बात की और कहा कि इससे टीम को प्लेइंग 11 चयन के लिए ज्यादा दिमाग लगाना पड़ेगा। इससे बहुत बदलाव आने वाला है। जब आप टीमों का चयन कर रहे होते हैं, तो आप हमेशा से ही किसी न किसी भूमिका पर जरूर ही ध्यान देते है। यह सभी के लिए बहुत नया होगा। यह देखना होगा कि इसका इस्तेमाल किस तरह से किया जाता है। यह एक ऐसा नियम है जिसका सभी टीमें अपने लाभ के लिए इस्तेमाल करना चाहती हैं। इसे देखना बहुत ही रोमांचक होगा।

 

इसे भी पढ़ें:-

“मैं खेलने आ रहा हूं…” IPL 2023 के इसी सीजन से वापसी करने जा रहे हैं ऋषभ पंत, खुद किया खुलासा, वायरल हुआ VIDEO

VIDEO: रोहित शर्मा,श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल अब एक साथ एक्टिंग करते नजर आएंगे, इन खिलाड़ियों का नया अवतार सोशल मीडिया पर हुआ वायरल!