आईपीएल के बाद अगर किसी क्रिकेट समारोह पर लोगों की नजर बनी हुई है तो वह है क्रिकेट विश्व कप 2023 जिसमें सभी दिग्गज टीमें एक दूसरे से मुकाबला करती हुई नजर आएगी। सभी टीमें अपने बड़े खिलाड़ियों के साथ इस विश्व कप में उतरेगी क्योंकि एकदिवसीय विश्वकप सबसे प्रतिस्पर्धी माना जाता है। हाल ही में लेकिन अब न्यूजीलैंड के खेमे को सबसे बड़ा झटका लगा है जब उसके दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson) के बारे में ऐसी खबर सामने आ गई है जिसको सुनकर न्यूजीलैंड के क्रिकेट प्रेमी इस बात पर बिल्कुल भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं। आइए बताते हैं केन विलियमसन के बारे में हाल ही में वह कौन सी खराब खबर आ गई है जिसको सुनकर न्यूजीलैंड के क्रिकेट प्रेमी बहुत परेशान हो गए हैं।
केन विलियमसन को लग गई थी सीएसके के खिलाफ खेलते हुए चोट
न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) जो अपनी टीम की कप्तानी भी करते नजर आते हैं हाल ही में इस आईपीएल में वह गुजरात टाइटंस के लिए खेलते नजर आ रहे थे। अपने पहले ही मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम चेन्नई के खिलाफ मुकाबला खेल रही थी जिसमें क्षेत्ररक्षण के दौरान केन विलियमसन खुद को चोट लगा बैठे थे और उन्हें स्टाफ मेंबर के द्वारा पवेलियन में ले जाया गया था जहां पर उनकी चोट काफी बड़ी बताई जा रही थी। आइए आपको बताते हैं कि कौन सी बड़ी खबर आ गई जिसके बाद यह बात कही जाने लगी है कि वह विश्व कप से बाहर हो सकते हैं।
केन विलियमसन के ऊपर विश्व कप से बाहर होने का मंडराया खतरा
न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) जब चेन्नई के खिलाफ बाउंड्री बचाने के चक्कर में खुद को चोट लगा बैठे थे तब सबको ऐसा लग रहा था जैसे यह मामूली चोट है लेकिन हाल ही में केन विलियमसन के ऊपर यह जानकारी प्राप्त हुई है कि इस खिलाड़ी को जो चोट आई थी वह बहुत ज्यादा परेशानी वाली थी और हो सकता है कि केन विलियमसन को आने वाले कुछ महीनों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़े जिसके बाद ही लोग इस बात के लिए प्रार्थना करने लगे हैं कि किसी भी तरह से विलियमसन विश्व कप के पहले ठीक हो जाए नहीं तो अगर वह विश्वकप के बाहर होते हैं तब न्यूजीलैंड को सबसे बड़ा झटका लगेगा।