Kane Williamson Warned Team India Before The Semi-Finals By Saying It'S All About One Day

Kane Williamson: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में लीग स्टेज के बाद अब नॉक-आउट मुकाबलों की बारी है। इसी के तहत टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अब तक इस विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। ऐसे में यह मैच बेहद रोमांचक होगा। इस बड़े मुकाबले से पहले बयानबाजी का सिलसिला भी शुरु हो गया। दरअसल न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस के दौरान टीम इंडिया को चेतावनी देने का काम किया है।

Kane Williamson ने भारतीय टीम को दी चेतावनी

Kane Williamson
Kane Williamson

आने वाले कुछ दिनों में क्रिकेट का रोमांच और बढ़ने वाला है। दरअसल भारत में चल रहे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के विजेता का जल्द फैसला होने जा रहा है। बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पहले सेमीफाइनल में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी। दोनों टीमें इस मैच को जीतकर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी। इस मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तानों का प्रेस कांफ्रेंस हुआ। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने इस दौरान बड़े मैच से पहले अपनी टीम की तैयारियों पर बात की। साथ ही उन्होंने भारतीय टीम को चेताया भी। दरअसल विलियमसन (Kane Williamson) ने कहा,

“यह अच्छा है। इस स्टेडियम में और इस मौके पर ज्यादा लोगों को क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिलता है। यह एक कठिन चुनौती होगी। वे अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन यह सब एक दिन की बात है। हमने भी अच्छी क्रिकेट खेली है। हम इस मैच को लेकर रोमांचित हैं।”

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने अपने सबसे खूंखार गेंदबाज को IPL 2024 ऑक्शन से पहले किया रिलीज, 10 करोड़ का लगा चुका है चूना

दोनों टीमों के बीच मैदान-ए-जंग

Ind Vs Nz
Ind Vs Nz

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार 15 नवंबर को आईसीसी विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना होगा। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच लीग स्टेज के मुकाबले में टक्कर हुई थी, जहां भारतीय टीम ने कीवियों को 4 विकेटों से पराजित किया था। हालांकि उस मैच में केन विलियमसन (Kane Williamson) नहीं खेले थे। वहीं अगर इस मुकाबले की बात की जाए, तो दोनों टीमों के बीत बराबर की लड़ाई है। टीम इंडिया के ऊपर अतिरिक्त दबाव होगा। गौरतलब है कि पिछली बार 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने उन्हें हार का स्वाद चखाया था। ऐसे में भारतीय टीम बदला लेने की ताक में होगी।

सेमीफाइनल जीतने के लिए रोहित शर्मा ने चली बड़ी चाल, अचानक 3 मैच विनर खिलाड़ियों की टीम में कराई वापसी