Kapil Dev
Kapil Dev kidnapped? Gautam Gambhir's tweet created a sensation, video went viral

इंटरनेट और सोशल मीडिया जैसी सुविधाएं इंसान के कामकाज में तेजी और लाभ के लिए बनाई गई थी। लेकिन लगता है इस टेक्नोलॉजी का भी कुछ लोग बहुत गलत तरीके से अपना फायदा उठाने में जुट चुके हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि हाल ही में भाजपा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) एक वीडियो शेयर कर इंटरनेट को हिला डाला है। गौतम गंभीर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में कपिल देव (Kapil Dev) की झलक दिख रही है और उन्हें शायद दो लोग किडनैप करके भी लेकर जा रहे हैं।

वायरल होने लगा कपिल देव का वीडियो

Kapil Dev
Kapil Dev

आपको बताते चलें कि गौतम गंभीर वही खिलाड़ी हैं, जो अक्सर कपिल देव और एस धोनी को लेकर बातें करते रहते हैं। उनके अनुसार इन दोनों खिलाड़ियों की वजह से भारतीय टीम ने 1983 और 2011 में वर्ल्ड कप नहीं जीता है। लेकिन अचानक से उन्होंने विश्व विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का एक वीडियो शेयर किया। जिसमें कुछ लोग उन्हें किडनैप करके कहीं लेकर जा रहे हैं, इस दौरान उनके मुंह में बड़ा सा कपड़ा भी बांधा हुआ है।

गौतम गंभीर ने यह वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि क्या किसी को भी इस तरह का कोई वीडियो मिला है? मैं उम्मीद करता हूं कि यह वायरल वीडियो कपिल देव (Kapil Dev) सर का ना हो और मैं आशा करता हूं कि कपिल पाजी इस समय पूरी तरीके से स्वस्थ हों। पूर्व कप्तान के इस ट्वीट के बाद कई अन्य लोगों ने भी इस तरह का ट्वीट किया और पूर्व कप्तान को लेकर सवाल जवाब भी किया। लोगों के मन में तेजी से यह सवाल भी उठने लगा कि क्या सही में वे किडनैप हुए हैं?

मामले की क्या है सच्चाई

Kapil Dev
Kapil Dev

गौरतलब है कि जब भी सोशल मीडिया पर इस तरीके का कोई कंटेंट अथवा अफवाह वायरल होती है। तो उससे जुड़े तमाम लोगों को सामने आकर सच्चाई से पर्दा उठाना चाहिए। लेकिन गौतम गंभीर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के कई घंटे के बाद भी जब कपिल देव (Kapil Dev) ने भी अपने ट्विटर से किसी भी प्रकार के प्रतिक्रिया नहीं दी। तो लोगों के मन में ओर ज्यादा सवाल खड़े होने लगे। लेकिन, इस वीडियो की पड़ताल के बाद सच्चाई कुछ ओर ही निकली।

इंडिया टुडे की माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट द लल्लन टॉप की एक खास रिपोर्ट में बताया गया कि उन्होंने इस वीडियो की पड़ताल के लिए कपिल देव (Kapil Dev) के मैनेजर से संपर्क किया। कपिल देव के मैनेजर राजेश पुरी ने लल्लन टॉप को बताया कि सोशल मीडिया पर हाथ बंधे पूर्व कप्तान कपिल देव का जो वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है। वह एक विज्ञापन का भाग है, दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव का कभी किसी ने अपहरण नहीं किया है और वह इस समय पूरी तरीके से स्वस्थ भी हैं।

ये देखिए वीडियो:-

 

इसे भी पढ़ें:-

VIDEO: मुंह पर कपड़ा, हाथों को बांधा.. कपिल देव को गुंडों ने किया किडनैप, गंभीर ने वीडियो किया वायरल

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के साथ ये 3 टीमें पहुंचेगी सेमीफाइनल में, लिस्ट में 7 बार चैंपियन बन चुकी टीम का नाम भी शामिल 

"