मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस करीना कपूर खान फिल्म इंडस्ट्री में एक लम्बे अरसे से राज कर रही हैं. वह अपने स्टाईल और ड्रेसिंग सेंस की वजह से ख़बरों में बनी रहती हैं. इस इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती और जबरदस्त एक्टिंग की वजह से वह जितनी सुर्खियां बटोरती हैं. उससे कही ज्यादा वह अपने अनबन की वजह ख़बरों में रहती हैं. इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर, एक्ट्रेस हैं जिनसे करीना कपूर की बिलकुल नहीं बनती है. वह उनके साथ काम करने से भी मना कर चुकी हैं. ऐसे में चलिए आज हम आपको करीना के दुश्मनों की लिस्ट दिखाते हैं.
बॉबी देओल
करीना कपूर के दुश्मनों की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर बॉबी देओल हैं. आपको बता दें शहीद से पहले फिल्म जब वी मेट का ऑफर बॉबी देओल को मिला था. लेकिन करीना की वजह से बॉबी देओल को ये फिल्म नहीं मिली. जिसकी वजह से अब दोनों में बात नहीं होती है.
दीपिका पादुकोण
इंडस्ट्री में अपने दम पर अपने एक अलग पहचान बनाने वाली दीपिका पादुकोण करीना को फूटी आंख नहीं सुहाती हैं. दीपिका और करीना के बीच भी बातचीत ना के बराबर ही है.
शाहिद कपूर
ब्रेकअप के बाद करीना और शाहिद ने फिल्म उड़ता पंजाब में साथ काम किया था, लेकिन शाहिद और करीना के बीच की कड़वाहट आज भी कम नहीं हुई.
दिया मिर्जा
आपको बता दें एक इवेंट के दौरान दिया मिर्जा ने करीना कपूर खान की ड्रेस पर कमेंट किया था. इसके बाद बेबो को काफी गुस्सा आ गया था. उसके बाद करीना ने कहा उन्हें कोई हक नहीं है किसी के स्टाईल पर कॉमेंट करें.
प्रियंका चोपड़ा
एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर खान ने कहा था कि वह प्रियंका को एक्ट्रेस के तौर पर गिनती ही नहीं हैं. इसके साथ ही करीना ने प्रियंका के एक्सेंट का भी काफी मजाक बनाया था.
इमरान हाशमी
करीना को इमरान हाशमी के साथ एक फिल्म ऑफर हुई थी. बेबो ने इमरान के साथ काम करने से मना कर दिया और उनका कहना था कि वो सिर्फ ए लिस्टर्स के साथ ही काम करेंगी.
अमीषा पटेल
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और एक्ट्रेस अमीषा पटेल की लड़ाई से कौन वाकिफ नहीं है. अमीषा से पहले फिल्म कहो ना प्यार है का ऑफर करीना को मिला था, लेकिन करीना अपने करियर की शुरुआत फिल्म रिफ्यूजी के जरिए करना चाहती थीं. वहीँ अमीषा ने कहो न प्यार से डेब्यू किया था उनकी फिल्म सुपरहिट हुई. वहीं बेबो की पहली फिल्म फ्लॉप हो गई थी. इस वजह से करीना ने अमीषा को खराब एक्ट्रेस कह दिया था, जिसके बाद अमीषा ने भी करारा जवाब दिया था.
ऋतिक रोशन
ऋतिक के साथ करीना ने कई फिल्मों में काम किया है. जब करीना और ऋतिक के लिंकअप की खबरें सामने आ रही थी तब बेबो की रातों की नींद ही उड़ गई थी. उन्होंने तभी कसम खा ली थी कि वह ऋतिक के साथ दोबारा कभी काम नहीं करेंगी.
बिपाशा बासु
करीना कपूर खान और बिपाशा बसु की कैटफाइट से तो पूरी इंडस्ट्री वाकिफ है. बिपाशा की डेब्यू फिल्म अजनबी में करीना थी और इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. जिसके बाद बेबो ने बिपाशा को काली बिल्ली तक कह दिया था.
जॉन अब्राहम
करण जौहर के चैट शो में आकर करीना कपूर ने बिपाशा बसु के एक्स बॉयफ्रेंड जॉन अब्राहम की धज्जियां उड़ाई थी. करीना ने जॉन को एक्प्रेशनलेस एक्टर बताया था और साथ ही उन्होंने ये भी क्लियर किया था कि वो जॉन के साथ कभी भी काम नहीं करेंगी.
ईशा देओल
करीना कपूर और ईशा देओल में पहले बहुत अच्छी दोस्ती थी. दोनों ने एलओसी कारगिल और युवा जैसी फिल्मों में साथ में काम भी किया है, लेकिन अब दोनों के बीच बातचीत तक नहीं होती है. हालांकि कभी इसकी वजह नहीं पता चली. वहीँ ईशा की शादी में इनवाईट होने के बाद भी करीना कपूर नहीं गईं.