पंजाब किंग्स ने एक भी मैच में नहीं दिया मौका, तो अब भारत के इस खिलाड़ी ने नामिबिया में जाकर मचाया तुफान

नामीबिया की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को भारत की राज्य टीम कर्नाटक के हाथों एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। नामीबिया बनाम कर्नाटक (NAM vs KAR) के बीच 5 वनडे मैचों का एक ओडीआई सीरीज का आयोजन होना है जिसका पहला मैच वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक में खेला गया था। जिसमें कर्नाटक के धुरंधरों ने नामीबिया को 9 विकेट से हरा दिया। इस मैच में आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के धारदार तेज गेंदबाज विध्वथ कावेरप्पा (Vidhwath Kaverappa) ने शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, मालूम हो इस गेंदबाज को पंजाब ने एक भी मैच मौका नहीं दिया था।

मैच का हाल

पंजाब किंग्स ने एक भी मैच में नहीं दिया मौका, तो अब भारत के इस खिलाड़ी ने नामिबिया में जाकर मचाया तुफान

नामीबिया बनाम कर्नाटक: इस मैच में टॉस जीतकर कर्नाटक के कप्तान रविकुमार समर्थ ने पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। नामीबिया के बल्लेबाजों ने बैटिंग में ही लचर प्रदर्शन किया और मात्र 171 रनों पर टीम ऑल आउट हो गई थी। इस आसान टारगेट को कर्नाटक ने केवल 1 विकेट गंवाते हुए 36वें ओवर में ही प्राप्त कर लिया और एक शानदार जीत अपने खाते में डाल ली।

50 ओवर में मिले 172 रनों के सामान्य टारगेट का पीछा करने उतरी कर्नाटक टीम को बढ़िया शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज एलआर चेतन ने 37 बॉल पर 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के भी शामिल रहे। वहीं टीम के लिए कप्तान आर समर्थ ने 100 गेंदों पर सर्वाधिक 78 रन बनाए थे। तो वहीं निकिन जोस ने 56 रनों की एक यादगार नाबाद पारी खेली।

कावेरप्पा पंजाब ने किया मिस

पंजाब किंग्स ने एक भी मैच में नहीं दिया मौका, तो अब भारत के इस खिलाड़ी ने नामिबिया में जाकर मचाया तुफान

गौरतलब है कि विध्वथ कावेरप्पा (Vidhwath Kaverappa) ने इस मैच सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 अहम विकेट चटकाए। उन्होंने टीम के लिए कुल 8.1 ओवर फेंके और इसमें भी एक मेडन फेंका और केवल 16 ही रन दिए। इतने कमाल के गेंदबाज को भी आईपीएल में अभी भी डेब्यू का इंतजार है। इस सीजन में पंजाब किंग्स की टीम ने इस खिलाड़ी को 20 लाख के बेस प्राइज में खरीदा था, लेकिन एक भी मैच में मौका तक नहीं दिया। जबकि टीम पूरे सीजन में गेंदबाजी क्रम में बेहद ही संघर्ष करती दिखाई दे रही थी, इसके बावजूद भी टेलेंट को कोई अवसर नहीं दिया गया।

 

इसे भी पढ़ें:-

बड़ी खबर: BCCI ने एशिया कप के लिए किया 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, RCB के खिलाड़ी की चमकी किस्मत, तो इसे बनाया कप्तान

WTC फ़ाइनल में विराट कोहली का जिगरी दोस्त ही बना टीम इंडिया के लिए दुश्मन, 155kmph की स्पीड से उखाड़ता स्टम्प्स