Team India: भारत-इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है। इंग्लैंड सीरीज में 2 – 1 से आगे है। ऐसे में भारत को सीरीज बचाने के लिए हर हाल में मैनचेस्टर का मैदान फ़तेह करना होगा। खास बात यह है कि यहां टीम इंडिया (Team India) ने अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं है। यही वजह है कि कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर इस मुकाबले से पहले प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं।
दो खिलाड़ी हुए बाहर

टीम इंडिया (Team India) में लम्बे समय के बाद मौका मिलने के बावजूद करुण नायर अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं हुए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीनों टेस्ट मैच में अच्छी शुरुआत करने के बाद अपना विकेट आसानी से गंवा दिया। यही वजह है कि अब अंतिम दो मुकाबले में उनका प्लेइंग इलेवन में दिखाई देना काफी मुश्किल प्रतीत हो रहा है। आइये आपको बताते हैं कि उनकी जगह किसे मौका दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 19 साल की उम्र में इतिहास रच दिया, इस युवा ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड
साई सुदर्शन को मिला मौका
तमिलनाडु के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने पिछले कुछ महीनों में घरेलू क्रिकेट और भारत ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी तकनीक, शांति और रन बनाने की भूख ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। भारत ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हालिया सीरीज में उन्होंने लगातार अर्धशतक जमाकर अपनी योग्यता साबित की थी। अब उन्हें करुण नायर की जगह मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
टीम इंडिया से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें
शार्दुल ठाकुर की वापसी
टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की ज़रूरत है जो बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे सके। नितीश कुमार ने पिछले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन शार्दुल के अनुभव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। टेस्ट क्रिकेट में शार्दुल कई बार भारत के संकटमोचक साबित हो चुके हैं, चाहे वो 2021 का गाबा टेस्ट हो या इंग्लैंड में खेली गई उनकी विस्फोटक पारी।
शार्दुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने से भारत को निचले क्रम में एक आक्रामक बल्लेबाज और पिच पर ब्रेकथ्रू दिलाने वाला एक उपयोगी सीमर मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: ‘क्योंकि सास भी…’ में असली किंग अमर उपाध्याय, फिर भी स्मृति ईरानी ले गईं सबसे मोटी फीस