Cricket: भारतीय क्रिकेट ने वर्षों से कई शानदार जोड़ियां देखी गई हैं, जिन्होंने न केवल रिकॉर्ड बनाए बनाए बल्कि टीम इंडिया को अनगिनत जीत दिलाई। इस जोड़ियों की समझ, आपसी तालमेल और एक- दूसरे पर भरोसा उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाता है। हाल ही में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास मुकाम हासिल किया है, जिसके बाद वे अब भारतीय क्रिकेट (Cricket) की दूसरी सबसे सफल जोड़ी बन गए है। तो आइए जानते है आखिर किन भारतीय जोड़ियों ने सबसे ज्यादा मैच एक साथ खेले है।
इंटरनेशनल Cricket में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली भारतीय जोड़ियां

1. सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ (391 मैच)
भारतीय क्रिकेट (Cricket) इतिहास की सबसे भरोसेमंद और स्थिर जोड़ियों में से एक, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने एक साथ 391 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है। ये जोड़ी 1996 से लेकर 2012 तक भारतीय क्रिकेट टीम की रीढ़ मानी जाती थी। टेस्ट हो या वनडे, दोनों खिलाड़ियों के बीच गहरी समझ और शांत स्वभाव ने भारत को कई यादगार जीत दिलाई है।
टेस्ट में दोनों ने मिलकर करीब 6,900 से ज्यादा रन जोड़े है, जबकि वनडे क्रिकेट में भी कई मैच जिताऊ साझेदारियां की। सचिन के आक्रामक अंदाज और द्रविड़ की तकनीकी मजबूती ने उन्हें भारतीय क्रिकेट के इतिहास की ‘गोल्डन जोड़ी’ बना दिया है।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट जगत में हड़कंप, पाक एयर स्ट्राइक में 3 खिलाड़ी मरे, अफगानिस्तान ने रद्द की सीरीज
2. रोहित शर्मा और विराट कोहली (367 मैच)
भारतीय क्रिकेट (Cricket) के वर्तमान युग में सबसे ज्यादा दमदार जोड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली अब तक 367 अंतरराष्ट्रीय मैच एक सतह खेल चुके हैं और उनका यह सफर अब भी जारी है। दोनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए सभी फॉर्मेट में मिलकर खेला है, टेस्ट, वनडे और टी20 में दोनों बल्लेबाज न केवल भारत के लिए बल्कि विश्व क्रिकेट के भी बड़े सुपरस्टार माने जाते है।
रोहित की क्लासिकल टाइमिंग और विराट की आक्रामक बल्लेबाजी भारत के लिए कई बार गेम- चेंजर साबित हुई है। खासकर वनडे क्रिकेट में इन दोनों की जोड़ी ने शुरुआती विकेटों पर कई बार मजबूत नींव रखी है।
3. एम एस धोनी और सुरेश रैना (339 मैच)
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर जो जोड़ी है, वो है भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना का। जिन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए एक साथ 339 मैच खेले है। धोनी के कार्यकाल में रैना उनके सबसे भरोसेमंद साथी माने जाते रहे है। चाहे मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी हो या फील्डिंग में जबरदस्त एनर्जी, इस जोड़ी ने हमेशा टीम को मजबूती दी है।
4. सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (308 मैच)
भारतीय क्रिकेट (Cricket) की सबसे सफल ओपनिंग जोड़ियों में से एक सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने एक साथ 308 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले है। यह जोड़ी 90 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में विपक्षी टीमों के लिए एक डर का कारण बनी थी।वनडे में इन दोनों ने मिलकर करीब 8,000 से ज्यादा रन बनाए है, जो आज भी किसी भी सलामी जोड़ी के लिए कठिन रिकॉर्ड है। तेंदुलकर का शॉट सिलेक्शन और गांगुली की टाइमिंग ने भारत को कई मैचों में जीत दिलाई है।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने को तैयार विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर के इन 4 बड़े रिकॉर्ड्स पर होगी नजर