प्रमुख टीम इंडिया इन दिनों बेशक वेस्टइंडीज के दौरे पर है, लेकिन उसके अलावा भी भारत की अन्य टीमें भी विदेशों में जाकर सीरीज और टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। भारत की महिला टीम जहां बांगलादेश के साथ सीरीज खेल रही है, वहीं भारत की ए टीम इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Emerging Asia Cup 2023) खेलने के लिए श्रीलंका गई हुई हैं। वहाँ ये टीम अपने देश का परचम लहरा रही है और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुँचने वाली सबसे पहली टीम भी बन चुकी है। सोमवार (17 जुलाई) को खेले गए मैच में भारत की टीम ए ने नेपाल की टीम ए को धूल चटाई थी, इस जीत में काव्या मारन (Kaviya Maran) के एक ऑलराउंडर का पूरा योगदान देखने को मिला।
काव्या मारन के इस खिलाड़ी ने किया कमाल
आपको बताते चलें कि आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की सीईओ काव्या मारन (Kaviya Maran) इस सीजन में आए दिन मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती थी। कभी अपने रिएक्शन से तो अपनी खूबसूरती के कारण उन्हें खूब पहचान मिली। लेकिन, अब काव्या मारन (Kaviya Maran) का एक ऑलराउंडर खिलाड़ी श्रीलंका में भारत के लिए अपना दम दिखा रहा है, इस खिलाड़ी का नाम अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) है और वे आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं।
काव्या मारन (Kaviya Maran) की टीम के इस ऑलराउंडर ने कल के मैच में नेपाली गेंदबाजों को कूट-कूट कर लाल कर दिया। बेहद ही लो सकोरींग मैच में भी अभिषेक शर्मा ने तूफ़ानी पारी जारी रखी और टीम को जीत के करीब लेकर गए। उन्होंने इस मैच में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 87 रन ठोके और इस दौरान उन्होंने केवल 69 गेंदों का ही प्रयोग किया। वहीं इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट भी 126.07 का रहा। उन्हें इतनी शानदार बल्लेबाजी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
टूर्नामेंट में भारत खेलेगा सेमीफाइनल मैच
गौरतलब है कि इस मैच में भारतीय टीम ए ने नेपाल की टीम ए को 9 विकेट से हरा दिया और इसी जीत के साथ ही भारत की टीम इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Emerging Asia Cup 2023) के सेमीफाइनल मैच में भी प्रवेश कर चुकी है। भारत ने इस टूर्नामेंट का पहला मैच यूएई को हराकर जीता था और अब दूसरे मैच में नेपाल की टीम को हरा दिया है। अब ग्रुप स्टेज में भारत का मैच केवल पाकिस्तान ए की टीम से बाकी है, जो टीम भी सेमीफाइनल मैच में प्रवेश कर चुकी हैं। वहीं इन दोनों टीमों के अलावा अफगानिस्तान की टीम ए ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
इसे भी पढ़ें:- 51 चौके- 7 छक्के, पाकिस्तान ने एशिया कप में काटा बवाल, एकतरफा मैच में UAE को 184 रनों से रौंद सेमीफाइनल में बनाई जगह
मांस-दारु और लड़की के बिना 1 दिन नहीं गुजार सकते ये 3 भारतीय खिलाड़ी, हर वक्त चाहिए शराब और शबाब