Kavya Maran : आईपीएल के बीते संस्करण में काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, जिसके चलते टीम प्लेऑफ़ में जगह बनाने में भी असफल रही थी। अब उम्मीद की जा रही है की पैट कमिन्स की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2026 (IPL 2026) में बेहतर प्रदर्शन करेगी। अब ऐसी खबरें आ रही है की काव्या मारन (Kavya Maran) की फ्रेंचाईजी ने लीग के आगामी संस्करण के लिए एक पाकिस्तानी क्रिकेटर को अपनी टीम में चयनित किया है।
काव्या मारन की टीम से खेलेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी

आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन में अभी बहुत समय बचा हुआ है, इस बीच खबरे आ रही है। काव्या मारन (Kavya Maran) की फ्रेंचाईजी में एक पाकिस्तानी खिलाड़ी को चयनित किया गया है। दरअसल जिस टीम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी को जगह मिली है, काव्या मारन की आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) नहीं बल्कि द हंड्रेड लीग की नॉर्दन सुपरचार्जर्स टीम है। सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन द हंड्रेड लीग में नॉर्दन सुपरचार्जर्स टीम की सह-मालकिन है।
इन खिलाड़ियों को मिली है जगह
काव्या मारन (Kavya Maran) की द हंड्रेड लीग की टीम नॉर्दन सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम को जगह मिली है। पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम जहां न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के व्हाइट बॉल फॉर्मेट के कप्तान मिचेल सेंटनर की जगह आंशिक रिप्लेसमेंट के रूप में जुड़े है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के युवा गेंदबाज बेन ड्वारशुइस की जगह के पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को पूरे सीजन के लिए जगह दी गई है।
📢 The Hundred Player Signing Alert
Northern Superchargers have signed Imad Wasim 🇵🇰 as partial replacement of Mitchell Santner 🇳🇿 for first two matches, whilst Mohammad Amir 🇵🇰 replaces Ben Dwarshuis 🇦🇺 for the duration of the season.#TheHundred pic.twitter.com/qhCydetgbx
— T20 Franchise Rosters (Men) (@t20tracker) August 4, 2025
यह भी पढ़ें:विराट कोहली के किरदार पर बनी फिल्म बनी ब्लॉकबस्टर, कमा डाले 300 करोड़ रुपए
आज से शुरू हो रहा है टूर्नामेंट
इंग्लैंड में खेली जाने वाली द हंड्रेड लीग (The Hundred) की शुरुआत आज से हो रही है, यह टूर्नामेंट 5 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक खेला जाएगा। लीग का पहला मैच लंदन स्पिरिट और ओवल इनविंसिबल्स के मध्य खेला जाना है। भारत में इस लीग को सोनी स्पोर्ट्स के माध्यम से टीवी पर देखा जा सकता है, जबकि फैनकोड और सोनी लीव ऐप अथवा वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की जा सकती है।
क्रिकेट फैंस इस लीग को लेकर बहुत उत्सुक है। काव्या मारन की सह-मालिकाना वाली टीम नॉर्दन सुपरचार्जर्स टीम की अगुवाई इंग्लैंड के व्हाइट बॉल के कप्तान हैरी ब्रुक करते हुए नजर आएंगे, हाल ही में भारत के विरुद्ध खेली गई 5 टेस्ट मैचों की शृंखला में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है।
काव्या मारन (Kavya Maran) से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें