Team India: इंडियन प्रीमियर लीग से भारतीय क्रिकेट को कई बड़े और प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिले हैं, जो मुश्किल हालातों में तूफानी पारियां खेलकर सभी का दिल जीत रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में देखने को मिला। यहां मुश्किल में फंसी टीम इंडिया (Team India) की लाज सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन के एक खूंखार खिलाड़ी ने बचाई।
इस खिलाड़ी ने बचाई लाज
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में भारत (Team India) की बल्लेबाज कुछ खास नहीं रही। मेहमान टीम का स्कोर 69/1 से देखते ही देखते 87/5 हो गया। इस मुश्किल हालत में अपना महज दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे नितीश कुमार रेड्डी ने तूफानी पारी खेलते हुए भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 54 गेंदों पर 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 42 रन की पारी खेली।
एक ओवर में जड़ दिए 21 रन
21 साल के नितीश कुमार रेड्डी ने घातक गेंदबाजी कर रहे स्कॉट बोलैंड के खिलाफ एक ओवर की महज 5 गेंदों पर 21 रन लूट लिए। इतना ही नहीं उन्होंने 6 विकेट चटकाने वाले मिचेल स्टार्क के खिलाफ भी कुछ शानदार शॉट्स खेले। मगर आखिर में तेजी से रन बनाने के चक्कर में वे अपना विकेट गंवा बैठे। आपको बता दें कि नितीश ने पर्थ टेस्ट के दौरान भी टीम इंडिया (Team India) के लिए दोनों पारियों में क्रमशः 41 और 38* रन की बहुमूल्य पारियां खेली थी।
SRH ने 6 करोड़ में किया रिटेन
नितीश कुमार रेड्डी ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने 13 मैचों में 33.67 की औसत और 142.92 के स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 3 विकेट भी झटके। यही वजह है कि ऑरेंज आर्मी ने मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया।