चौथे टेस्ट के बीच लगा बड़ा झटका, खुशी का पल बदला मातम में, सेलेब्रेशन के जोश में चोटिल हुआ खिलाड़ी पहुंचा अस्पताल ∼
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही है। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका तथा वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली गई है। दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध दूसरे टेस्ट को चौथे ही दिन पूरे 284 रन के विशाल अंतर से जीत लिया है। मगर इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने तमाम फैंस को हैरान कर दिया। दरअसल, अफ्रीकी खिलाड़ी केशव महाराज (Keshav Maharaj) को जश्न मनाना बहुत ही महंगा पड़ गया है।
महाराज को लगी गंभीर चोट

अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) को बहुत ही गंभीर चोट आई है। दरअसल वेस्टइंडीज के बल्लेबाज काइल मेयर्स के विकेट का जश्न मनाते हुए अफ्रीका के केशव महाराज ऐसे चोटिल हो गए हैं कि अब उनका इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भी खेलना बहुत ही मुश्किल दिखाई दे रहा है।
बताते चलें कि काइल मेयर्स को केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने एलबीडल्यू के जरिए चलता किया था। केशव महाराज ने इस विकेट का जश्न मनाना शुरू ही किया था और वो मैदान पर गिर गए। जिसके बाद उन्हें देखने के लिए मेडिकल टीम पहुंची। हालात इतनी खराब हो गई थी कि तब केशव महारजा को स्ट्रेचर के जरिए मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।
कमाल के गेंदबाज हैं महाराज

केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। महाराज ने अफ्रीकी टीम के लिए अब तक कुल 49 टेस्ट मैचों में 158 विकेट, वहीं उन्होंने 27 वनडे मैचों में 29 विकेट तथा 25 टी20 मैचों में भी तकरीबन 22 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं इस सीरीज की यदि बात करें तो साउथ अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को 106 रन पर समेटकर दूसरे टेस्ट मैच में 284 रन की एक शानदार जीत दर्ज करके इस सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर ली है। साउथ अफ्रीका इस समय बहुत मजबूत स्थिति में बनी हुई है। टीम ने लगातार कई बड़े मैचों में जीत दर्ज की है और विश्व कप के लिए अफ्रीकी खिलाड़ियों में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है।
देखें घटना की पूरी वीडियो
After many years at this injury video caper I’m still seeing firsts – the first cricketer suffer an achilles rupture (suspected) celebrating a wicket that was under review. Poor Maharaj pic.twitter.com/AcNTlXaZ6q
— NRL PHYSIO (@nrlphysio) March 11, 2023
इसे भी पढ़ें:- अहमदाबाद टेस्ट में रोहित ने इन 3 खिलाड़ियों को प्लेइंग-XI में नहीं किया शामिल, तो हाथ से निकल जाएगा WTC फाइनल का टिकट