Kieron Pollard Again Became Superman On The Field Took An Amazing Catch By Diving In The Air

Kieron Pollard: साउथ अफ्रीका में चल रहे साउथ अफ्रीका टी20 लीग में बीते दिन एमआई केपटाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच मुकाबला खेला गया। सनराइजर्स ने 4 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ईस्टर्न केप ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन ठोके। उनकी पारी के दौरान MI के कप्तान केरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने एक डाइव लगाकर एक बेहतरीन कैच लपका। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

Kieron Pollard ने डाइव मारकर लपका बेहतरीन कैच

Kieron Pollard
Kieron Pollard

एमआई केपटाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप साउथ अफ्रीका टी20 लीग में पिछले दिनों आमने-सामने थी। इस मुकाबले के दौरान MI के कप्तान केरन पोलार्ड (Kieron Pollard) द्वारा लपके गए एक कैच ने सनसनी मचा दी। दरअसल सनराइजर्स की बैटिंग के समय कगिसो रबादा के एक गेंद पर एडन मारक्रम ने हवा में ऊंचा शॉट लगाया। लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे पोलार्ड ने पहले दौड़ लगाई और फिर गेंद तक पहुंचने के लिए डाइव लगाई और एक दर्शनयी कैच को अंजाम दिया। फैंस सोशल मीडिया पर इसकी जमकर सराहना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी ने किया बड़ा ऐलान, युवाओं को मौका देने के लिए IPL से लिया संन्यास

सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने मुकाबला जीता

साउथ अफ्रीका टी20 लीग में शनिवार 27 जनवरी को एमआई केपटाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। सिक्का उछला और सनराइजर्स के पक्ष में गिरा। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले खेलते हुए उन्होंने एमआई के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में एमआई केपटाउन 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी। उनकी ओर से केरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने सबसे अधिक 30 रनों का योगदान दिया।

5 कारण क्यों RCB की टीम इस बार भी नहीं जीत पाएगी IPL की ट्रॉफी, पिछले 16 सालों से चली आ रही ये सेम समस्याएं

"