Kieron Pollard'S Team Played With 10 Players In Cpl 2023, Know The Reason

CPL 2023: बीते 100 सालों में क्रिकेट (Cricket) के खेल में काफी कुछ बदलाव देखने को मिला है। अलग-अलग फॉर्मेट के साथ-साथ नए-नए नियमों के आ जाने से क्रिकेट (Cricket) का रोमांस धीरे-धीरे पूरी दुनिया भर में बढ़ता जा रहा है। लेकिन क्या आपने सुना है फुटबॉल और अन्य खेलों के जैसे ही अगर क्रिकेट में भी अंपायर रेड कार्ड या फिर येलो कार्ड का इस्तेमाल करने लग जाएं। तब इस खेल खेल रंग-रूप कैसा होगा? क्रिकेट (Cricket) जगत के कुछ हिस्सों में इस तरीके के नियम का एक्सपेरिमेंट भी देखने को मिल रहा है, जिसका हालिया उदाहरण एक मैच के दौरान पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस ने देखा।

क्रिकेट में मिला रेड कार्ड

Red Card In Cricket
Red Card In Cricket

आपको बताते चले की फुटबॉल की फील्ड पर आपने हमेशा देखा होगा कि एक रेफरी खिलाड़ियों को रेड कार्ड अथवा एलो कार्ड देता है। लेकिन क्रिकेट के मैदान (Cricket) पर भी अंपायर ऐसा कर सकता है, इस पर शायद ही कोई विश्वास करेगा। मगर वेस्टइंडीज में चल रही कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) में इस तरीके का मंजर देखने को मिला। जब सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच एक मैच चल रहा था। इस दौरान ऑन फील्ड अंपायर ने एक खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखा दिया।

बताया जा रहा है कि अंपायर ने कीरोन पोलार्ड के नेतृत्व वाली ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम के एक खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाकर चलते मैच में बाहर कर दिया। इसके बाद पोलार्ड की टीम ने 10 खिलाड़ियों के साथ ही मैच खेला। यहां गौर करने वाली बात यह है कि इस तरह का रेड कार्ड क्रिकेट (Cricket) जगत चर्चित खिलाड़ी सुनील नरेन को दिखाया गया और उन्हें लाइव मैच में ग्राउंड से बाहर भेज दिया। लीग में रेड कार्ड के नियम स्लो ओवर रेट के कारण लाया गया है। पिछले लंबे समय से ही इस लीग के तमाम मैच निर्धारित समय से लंबे चलते जा रहे थे, जिसके कारण इस नियम को लाया गया।

सुनील नरेन को मिला रेड कार्ड

Kieron Pollard
Kieron Pollard

गौरतलब है कि जब सीपीएल (CPL 2023) में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स अपना मैच ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के साथ खेल रही थी तो ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को स्लो ओवर रेट का ऑन फील्ड अंपायर ने ही दोषी पाया। इसके बाद उन्होंने 19 ओवर समाप्त होते ही एक रेड कार्ड इशू कर दिया। इसके बाद कप्तान कीरोन पोलार्ड ने सुनील नरेन को मैच से बाहर कर दिया और आखिरी ओवर में मैदान में केवल 10 ही खिलाड़ी दिखाई दिए। नाइट राइडर्स की यह गलती टीम को बहुत ज्यादा महंगी पड़ी और ड्वेन ब्रावो ने इस लास्ट ओवर में तीन चौके और एक छक्के के साथ 24 रन खाए। इसके साथ टीम का स्कोर भी 178 रन जा पहुंचा। इस तरह के मैच कभी-कभी ही देखे जाते हैं और यह भी हो सकता है कि जल्द ही यह नियम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (Cricket) में भी लागू हो जाएगा।

ये देखिए वीडियो:-

 

इसे भी पढ़ें:- अफगानिस्तान के लिए अगरकर ने चुनी 15 सदस्यीय कमजोर टीम, करुण नायर-पीयूष चावला-मनीष पांडे की हुई वापसी, 23 साल का युवा बना कप्तान

6,6,4,4…. कैरेबियन प्रीमियर लीग में आया अंबाती रायडू नाम का तूफ़ान, मात्र 24 गेंदों में ठोके इतने रन