भारतीय मूल के कीवी खिलाड़ी ने पाकिस्तान की जमकर धुनाई, चौके-छक्कों की मदद से महज इतनी इतनी गेंदों में ठोके 97 रन

Rachin Ravindra: आईसीसी विश्व कप 2023 के आगाज में अब महज चंद दिन शेष रह गए हैं। 5 अक्टूबर को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि उससे पहले बीते दिन यानि 29 सितंबर से अभ्यास मैचों की शुरुआत हुई। उसी कड़ी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच आमना-सामना हुआ। इस मुकाबले में भारतीय मूल के कीवि खिलाड़ी रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने बेहतरीन पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने पाकिस्तान का बनाया कचूमड़

Rachin Ravindra
Rachin Ravindra

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम में बीते दिन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच अभ्यास मुकाबला खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए उन्होंने 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 345 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) पारी की शुरुआत करने आए। उन्होंने केवल 72 गेंदों का सामना करके 97 रन बनाए। उनके अलावा केन विलियमसन ने 54, डेरिल मिचेल ने 59 और मार्क चैपमैन ने भी 65 रनों की पारी खेली। इन पारियों के दम पर कीवियों ने 43.4 ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 में आखिरी बार नजर आएंगे ये 5 दिग्गज खिलाड़ी, अजित अगरकर फिर कभी नहीं देंगे दूसरा मौका

भारत से इस खिलाड़ी का है खास रिश्ता

Rachin Ravindra Pak Vs Nz
Rachin Ravindra Pak Vs Nz

भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता काफी ज्यादा है। यही वजह है कि यहां युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कभी भी कमी नहीं होती। हालांकि इस वजह से कई खिलाड़ियों को अपना मुल्क छोड़ना भी पड़ता है। उन्हीं में से एक खिलाड़ी हैं भारतीय मूल के कीवि खिलाड़ी रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) जिन्होंने बीते दिन पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार पारी खेलकर खूब चर्चाएं बटोरी। बता दें कि रचिन (Rachin Ravindra) का जन्म 18 नवंबर 1999 को न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में हुआ था। हालांकि उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति का नाता भारत के बेंगलुरु से है। वह 90 के दशक में अपना देश छोड़कर न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए थे।

दिनेश कार्तिक ने भारत से की दगाबाजी, टीम इंडिया नहीं, इस दुश्मन देश को बताया वर्ल्ड कप 2023 का विजेता

"