Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट में संजू सैमसन (Sanju Samson) का नाम उन खिलाड़ियों में गिना जाता है, जिनसे हमेशा बड़ी उम्मीदें जुड़ी रहती हैं। राजस्थान रॉयल्स के लंबे समय से कप्तान रहे संजू ने टीम को कई बार प्लेऑफ तक पहुंचाया है, लेकिन अब उनके भविष्य को लेकर बड़े सवाल उठने लगे हैं।
सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू सैमसन ने आईपीएल 2025 के बाद राजस्थान प्रबंधन से ट्रेड या रिलीज़ करने की औपचारिक मांग रखी है। यही वजह है कि उनके नाम की चर्चा अब लगातार नई टीमों के साथ जोड़ी जा रही है।
सीएसके ने ठुकराया ऑफर

कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), दोनों ही फ्रेंचाइज़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) को अपनी टीम में शामिल करने की इच्छुक थीं। चेन्नई सुपर किंग्स तो उन्हें एम.एस. धोनी के उत्तराधिकारी के तौर पर देखने का ख्वाब भी संजो रही थी।
पूर्व क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने तो साफ कहा कि संजू, धोनी के “परफेक्ट सक्सेसर” हो सकते हैं। हालांकि दूसरी तरफ आर. अश्विन ने माना कि संजू का सीएसके में जाना लगभग नामुमकिन है। दरअसल, राजस्थान ने सीएसके से बदले में तीन बड़े खिलाड़ियों की मांग रख दी थी, जिसे चेन्नई ने ठुकरा दिया।
यह भी पढ़ें: संन्यास लेने के बाद आर अश्विन छोड़ेंगे भारत, अब इस विदेशी टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट
इस टीम के बनेंगे कप्तान
अब कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल 2026 में दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हो सकते है। विश्लेषकों का कहना है कि सैमसन की कप्तानी और मध्यक्रम में बल्लेबाजी टीम की रणनीति को और मजबूत कर सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले सीज़न में अक्षर पटेल की कप्तानी में मिश्रित प्रदर्शन किया था। टीम के लिए अनुभवी कप्तान और प्रभावशाली बल्लेबाज की आवश्यकता महसूस की गई। ऐसे में सैमसन का टीम में शामिल होना कई कमियों को पूरा कर सकता है। उनकी विकेटकीपिंग क्षमता, मध्यक्रम में स्थिरता और कप्तानी कौशल दिल्ली कैपिटल्स के लिए अहम साबित हो सकते हैं।
Sanju Samson Is On Delhi Capitals Radar.
❗️ If He Leaves Rajasthan, Then He Will Be Welcomed – TOP Delhi Capitals Source ❗️ pic.twitter.com/p4anMhI5xn
— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) September 1, 2025
टीम के लिए बन सकते है बड़ी ताकत
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि संजू सैमसन (Sanju Samson) दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होते हैं, तो यह टीम के लिए बड़ी ताकत साबित हो सकता है। उनका अनुभव और कप्तानी कौशल टीम के अन्य खिलाड़ियों को दिशा देगा और खेल के दबाव में भी टीम को संतुलित बनाए रखेगा। इसके साथ ही, उनकी बल्लेबाजी टीम के मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करेगी।
यह भी पढ़ें: UP लीग से निकले 3 नगीने, IPL 2026 में इन पर टूटेंगी नीता अंबानी और काव्या मारन की टीमें