Varun Chakravarthy: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर हर किसी को चौंका दिया है। इन सब के बीच भारतीय मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। जिसकी जानकारी केकेआर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर दी है।
Varun Chakravarthy बने टीम के नए कप्तान!

कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा जारी की गई रिटेंशन लिस्ट में रहस्मयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) का नाम भी शामिल है। इसी बीच उन्हें उनके लगातार शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है, और उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया है। लेकिन यह नेतृत्व भूमिका KKR की नहीं, बल्कि उनकी घरेलू टीम तमिलनाडु की है।
आपको बता दें, तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने वरुण को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 सीजन के लिए टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। वहीं, टीम के भरोसेमंद विकेटकीपर-बल्लेबाज नारायण जगदीशन को उप-कप्तान बनाया गया है। जगदीशन शीर्ष क्रम में टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं ऐसे में नेतृत्व समूह में उनकी भूमिका बेहद अहम मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 के लिए सभी 10 टीमों की रिटेंशन लिस्ट OUT, देखें पूरा स्क्वाड और पर्स वैल्यू
केकेआर ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
आपको बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की फोटो शेयर करते हुए उनके नाम पर (C) को हाइटलाइट किया है। इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस ये कयास लगाने लगे कि केकेआर ने आगामी सीजन के लिए वरुण को नया कप्तान नियुक्त कर दिया है।
हालांकि बाद में यह स्पष्ट हुआ कि यह कप्तानी केकेआर की नहीं, बल्कि घरेलू क्रिकेट में उनकी राज्य टीम तमिलनाडु की है। जहां उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के लिए नेतृत्व सौंपा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर चक्रवर्ती इस टूर्नामेंट में अपनी कप्तानी से केकेआर प्रबंधन को प्रभावित करते है तो आईपीएल 2026 के लिए उनके नाम पर गंभीर चर्चा हो सकती है।
Varun (𝐂)hakaravarthy! 👑💜 pic.twitter.com/er3DLbw4Ie
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 14, 2025
आईपीएल 2026 के लिए मिल सकती है कप्तानी
भारतीय मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में है, इसी वजह से तमिलनाडु ने उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के लिए कप्तानी सौंपी है, जबकि टीम में आर. साई किशोर, नारायण जगदीशन, टी. नटराजन जैसे सीनियर खिलाड़ी मौजूद है। ऐसे में माना जा रहा है कि केकेआर आगामी सीजन के लिए कप्तान के रूप में पर उन पर भरोसा कर सकती है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026: संजू सैमसन के साथ राजस्थान रॉयल्स से बाहर हुए ये 3 खिलाड़ी, एक हैं गोविंदा का दामाद
