Kkr-Player-Announces-Retirement-Shocks-Fans-After-Asia-Cup-Ends

Retirement: एशिया कप 2025 का खिताब भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा कर जीत लिया है। एशिया कप के समापन के बाद क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई है। एक स्टार खिलाड़ी और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलने वाले खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Retirement) की घोषणा कर दी है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…

केकेआर के इस खिलाड़ी न किया Retirement का ऐलान

Retirement
Retirement

एशिया कप 2025 के समापन के बाद क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई है। इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलने वाले क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Retirement) की घोषणा कर दी है। उनकी यह घोषणा क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी झटके से कम नहीं है, क्योंकि हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड की जर्सी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ें: एशिया कप में मिली हार से बौखलाए बाबर आजम, हारिस रऊफ पर लगाए गंभीर आरोप

कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर

क्रिस वोक्स लंबे समय से इंग्लैंड टीम के लिए अहम खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कई मैच जिताए। टेस्ट क्रिकेट में वोक्स ने 62 मैच खेलकर 192 विकेट झटके और जरूरत पड़ने पर निचले क्रम से उपयोगी पारियां भी खेलीं। वनडे और टी20 जैसे सीमित ओवर के प्रारूपों में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा। वोक्स ने कुल 155 सफेद गेंद मुकाबलों में 204 विकेट लिए। इंग्लैंड की 2019 वर्ल्ड कप जीत में भी उनका योगदान बेहद खास रहा, जहां उन्होंने नई गेंद से विरोधी बल्लेबाजों पर दबाव बनाया और महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट झटके।

इस वजह से लिया Retirement

संन्यास की वजह उनकी लगातार चोटें और टीम के साथ केंद्रीय अनुबंध का न होना बताया जा रहा है। हाल ही में कंधे की चोट ने उनके करियर को काफी प्रभावित किया था, जिसकी वजह से वे लंबे समय तक टीम से बाहर रहे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के मैनेजिंग डायरेक्टर रोब की ने भी साफ कहा था कि वोक्स अब टीम की भविष्य की योजनाओं में शामिल नहीं हैं। ऐसे में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा (Retirement) कहने का फैसला लिया।

हालांकि, क्रिस वोक्स अभी फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में खेलते रहेंगे। आईपीएल में उनका प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है और KKR की टीम में उन्हें एक भरोसेमंद ऑलराउंडर के तौर पर देखा जाता रहा है। उनकी गेंदबाजी में स्विंग और डेथ ओवरों में सटीकता टीम के लिए महत्वपूर्ण रही है।

यह भी पढ़ें: जब बॉलीवुड हसीनाओं पर लट्टू हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर, शोएब अख्तर-वसीम अकरम तक का लिस्ट में है नाम शामिल

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...