Kkr Vs Dc: आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट का मुकाबला देखने पहुँचे टीम कुक
KKR vs DC: आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट का मुकाबला देखने पहुँचे टीम कुक

KKR vs DC : दिल्ली कैपिटल्स ने कल आईपीएल 2023 में अपने जीत की आगाज़ की है जहां उन्होंने कल कोलकाता नाइट राइडर्स को इस सीजन के 28वे मुक़ाबले में 4 विकेट से हरा दिया है। ये एक और काफी करीबी और रोमांचक मुकाबला था और इसका फैसला भी अंतिम ओवर में ही जाकर हुआ है। दोनों ही टीमों के पास अंतिम ओवर तक मैच जीतने का मौका था और ऊँट किस तरफ बैठेगा इसका अंदाज़ा लगा पाना काफी ज्यादा कठीन काम था। वही ये मुक़ाबला और भी खास बन गया था क्योंकि एप्पल के सीईओ टीम कुक (Tim Cook) इस मुक़ाबले को देखने के लिए आए हुए थे और उन्होंने जमकर इस मैच का लुफ्त उठाया।

रोमांचक मुकाबला देख कर हुए रौंगटे खड़े

Kkr Vs Dc: आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट का मुकाबला देखने पहुँचे टीम कुक
Kkr Vs Dc: आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट का मुकाबला देखने पहुँचे टीम कुक

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कल एक काफी रोमांचक मुकाबला खेला गया था और वहाँ पर मौजूद टीम कुक ( Tim Cook) भी अपने भावनाओं को रोक नही पाए थे। दर्शक दीर्घा में मौजूद टीम कुक (Tim Cook) का उत्साह साफ-साफ देखा जा सकता था। इस से पहले वो 2016 में भी आईपीएल के मुकाबला देखने आ चुके है और इसी कारण कल आईपीएल ने अपने सोशल मीडिया पर उसका वीडियो शेयर किया था। 2016 में उन्होंने कानपुर के मैदान में आईपीएल का मुकाबला देखा था। उन्होंने मैच के बाद बताया था कि वो एक काफी रोमांचक मुक़ाबला था और इस प्रकार की फीलिंग का महसूस उन्होंने पहले कभी भी नहीं किया है।

इन 5 खिलाड़ियों ने जड़े हैं IPL इतिहास के सबसे लंबे छक्के, लिस्ट में भारतीय गेंदबाज भी शामिल

दिल्ली कैपिटल्स ने स्पेशल बैट किया गिफ्ट

Kkr Vs Dc: आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट का मुकाबला देखने पहुँचे टीम कुक
Kkr Vs Dc: आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट का मुकाबला देखने पहुँचे टीम कुक

टीम कुक (Tim Cook) इस वक़्त भारत के दौरे पर आए हुए है जहां भारत ने उन्होंने एप्पल के काफी सारे स्टोर खोलने हैम इसी के सिलसिले में वो भारत आए हुए हैं। उन्होंने मुम्बई में अभी हाल ही में एप्पल का स्टोर खोला है वही अब वो दिल्ली में भी एप्पल का स्टोर खोल रहे है। वही मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के टीम के मालिकों ने उनसे मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने सभी से काफी बाते भी की। वहीं, दिल्ली के मालिक ने  टीम कुक को एक स्पेशल बैट गिफ्ट है। इस बैट पर सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर थे और इसी कारण ये बल्ला काफी ज्यादा अहम और खास बन जाता है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: मिचेल मार्श ने जेसन रॉय का छोड़ा आसान सा कैच, तो गुस्से में आपे से बाहर हुए सौरभ गांगुली, ऑन कैमरा ही दे डाली गंदी-गंदी गाली