कोलकाता के ईडन गार्डंस के मैदान में आरसीबी बनाम केकेआर (KKR vs RCB) का मुकाबला बहुत ही रोमांचक तरीके से खेला गया जिसमें केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर की दमदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 204 रन बनाए। 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम को विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने शानदार शुरुआत दी और ऐसा लग रहा था जैसे यह दोनों पहले मुकाबले की तरह ही एक बार फिर से शानदार पारी खेलेंगे लेकिन आइए आपको दिखाते हैं कैसे स्पिन गेंदबाजों ने आते ही विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस को लगातार ओवरों में पवेलियन की राह दिखा दी।
सुनील नारायण ने विराट कोहली को भेज दिया पवेलियन
कोलकाता के द्वारा दिए गए 205 रनों के लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की टीम को विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने शानदार शुरुआत दी लेकिन पांचवें ओवर की पांचवी गेंद पर सुनील नारायण ने विराट कोहली को बोल्ड करके आरसीबी को पहला झटका दिया। विराट कोहली इस ओवर से पहले शानदार लय में खेल रहे थे और सुनील नारायण ने उन्हें जिस तरीके से बोल्ड किया उसे देखकर खुद विराट कोहली नहीं समझ पाए क्योंकि गेंद बहुत शानदार तरीके से घूमती नजर आ रही थी और जिस तरह से विराट कोहली बोल्ड हुए उसके तुरंत बाद आइए दिखाते हैं कैसे अगले ही ओवर में फाफ डु प्लेसिस को बोल्ड करके चक्रवर्ती ने बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखा दी।
विराट कोहली के बाद फाफ डू प्लेसिस को भी बोल्ड करके वरुण चक्रवर्ती ने भेजा पवेलियन में देखें वीडियो
Sunil Narine cleaned up Virat Kohli ✅
Varun Chakaravarthy cleaned up Faf du Plessis ✅
Video by @IPL pic.twitter.com/7iJXVlWDOg— All About Cricket (@allaboutcric_) April 6, 2023
कोलकाता के खिलाफ पांचवें ओवर में विराट कोहली को गंवाने के बाद अभी आरसीबी की टीम ठीक ढंग से संभल भी नहीं पाई थी कि छठे ओवर में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने आते ही अपने ओवर की दूसरी गेंद पर फाफ डू प्लेसिस को बोल्ड कर के आरसीबी को दूसरा झटका दे दिया। फाफ डू प्लेसिस 12 गेंदों में 23 रन बनाकर शानदार तरीके से खेलते नजर आ रहे थे लेकिन पावरप्ले के आखिरी ओवर में दूसरी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें बोल्ड करके आरसीबी को दूसरा झटका दे दिया जिसके कारण आरसीबी बड़े लक्ष्य के जवाब में अब बहुत खराब स्थिति में आ गई और आरसीबी को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा।