भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत कल (1 अगस्त 2023) से हो गए। इस मैच में मेजबान वेस्टइंडीज ने बाजी मारी और 4 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया। भारत की टीम की ओर से तमाम खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा। लेकिन एक खिलाड़ी यहां ऐसा भी था, जिसने अपने बल्ले से जौहर दिखाया। अब आलम यह है कि उस खिलाड़ी के बढ़िया प्रदर्शन के कारण जहां पूरा देश खुशी से झूम रहा है, तो वहीं केएल राहुल (KL Rahul) इस दौरान एक दिक्कत में से गुजर रहे हैं। टीम में वह खिलाड़ी यदि जगह पक्की कर लेता है तो केएल राहुल (KL Rahul) की हमेशा के लिए भारतीय टीम से छुट्टी हो जाएगी।
केएल राहुल की होगी छुट्टी

आपको बताते चलें कि केएल राहुल (KL Rahul) पूर्व में टीम इंडिया के प्रमुख सलामी बल्लेबाज में से एक रह चुके हैं। लेकिन खराब फॉर्म के कारण उन्हें उस पद से हटा दिया गया और वनडे में मिडिल आर्डर के रूप में उन्हें पदभार सौंपा गया था। वहां भी उनका बेकार खेल रहा है और जिसके कारण से अब उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया है। इस समय वे चोटिल होने के चलते बेंगलुरु के एनसीए में अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं।
वहीं इस रिहैब के बाद भी उनकी टीम में वापसी का कोई संकेत हमें नजर नहीं आ रहा है। बीसीसीआई केएल राहुल (KL Rahul) को टीम में लेने के बजाए फॉर्म में चल रहे कुछ युवा खिलाड़ियों को ही मौका देना चाहेगी। ऐसे में भारत का एक खिलाड़ी है, जो मिडिल ऑर्डर पर उनकी कमी को पूरा कर सकता है। यह भी हो सकता है कि बीसीसीआई उसे ही आगे-आगे आगामी सीरीज के लिए टीम में लॉक कर दें।
केएल राहुल की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

गौरतलब है कि केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय टीम से निकाले जाने के बाद दूसरे देश में जाकर क्रिकेट खेलने का भी विचार कर रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने अभी तक आधिकारिक अपडेट तो नहीं दिया है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में यह इस दावे की पुष्टि की हुई है। इसकी बड़ी वजह है 20 साल के तिलक वर्मा (Tilak Varma) हैं। तिलक वर्मा ने कल के मैच में बेहद प्रभावित और आकर्षक बल्लेबाजी की टी20 के लिहाज से चौथे नंबर पर आने वाले बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने 22 गेंदों में 39 रनों का योगदान दिया। उन्होंने कल के मैच में 177 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 2 चौके और 3 छक्के भी जड़े। ऐसे में केएल राहुल का पत्ता तो टीम से शत-प्रतिशत कट लग रहा है।
इसे भी पढ़ें:- टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो उनमुक्त चंद की राह पर चल निकला लखनऊ का खिलाड़ी, USA टीम की संभालेगा कमान