Indian Players: हम अक्सर देखते हैं कि कई क्रिकेटर्स क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोचिंग, कमेंट्री जैसी फील्ड्स ने एंट्री कर लेते हैं। लेकिन भारत में कई ऐसे क्रिकेटर्स भी हैं, जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर के साथ या उसके बाद पार्ट टाइम नौकरी की है। इसी कड़ी में आज हम आपको ऐसे ही 5 भारतीय क्रिकेटर्स (Indian Cricketer) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके पास भारत सरकार की प्रतिष्ठित नौकरी है। इसमें केएल राहुल, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।
5 Indian Cricketers जो करते हैं पार्टटाइम नौकरी

1. एमएस धोनी
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Indian Cricketers) है, आपको बता दें, धोनी ने टीम इंडिया को आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में ट्रॉफी जितवाई हैं। भारतीय सेना के लिए उनका प्रेम किसी से छुपा नहीं हैं। साल 2011 श्रीलंका पर विश्व कप फाइनल जीत के बाद भारतीय सेना ने धोनी को लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से सम्मानित किया था। इसके अलावा माही ने 2019 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बाद दो महीने का ब्रेक लेकर भारतीय सेना में अपनी सेवा प्रदान की थी।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव ने इस फॉर्मेट से किया संन्यास का फैसला
2. केएल राहुल
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (Indian Cricketer) इन दिनों टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन गए है। वह भारत की टेस्ट और वनडे टीम में नियमित रूप से नजर आते है। साल 2018 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में भारतीय विकेटकीपर को असिस्टेंट मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया था।
3. युज़वेंद्र चहल
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल (Indian Cricketer) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेके। क्या आप जानते है चहल क्रिकेट के साथ-साथ एक सरकारी नौकरी भी करते है। साल 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करते वाले यूजी छाल क्रिकेटर के साथ साथ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त हैं। चहल ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुद खुलासा किया था कि वे इनकम टैक्स इंस्पेक्टर है।
टीम इंडिया से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें
4.मोहम्मद सिराज
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Indian Cricketer) अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते है, लेकिन क्या आप जानते है कि सिराज क्रिकेट के साथ- एक पार्ट टाइम नौकरी करते है, जी हां अक्टूबर 2024 में सिराज को तेलंगाना सरकार द्वारा डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) के पद पर नामित किया गया। उन्होंने आधिकारिक रूप से तेलंगाना DGP कार्यालय में शपथ लेकर काम भी संभाला था।
5. उमेश यादव
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Indian Cricketers) ने साल 2010 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उमेश को पहले पुलिस में भर्ती होना था, लेकिन किस्मत का साथ न मिलने के चलते वह परीक्षा में सफल नहीं हो पाए। जिसके बाद साल 2017 में उन्हें खेल कोटे से भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर का पद मिला।
यह भी पढ़ें: BCCI ने किया 7 अगस्त से खेली जाने वाली टेस्ट टीम का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 15 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका